बाथरूम में रखा सफेद तौलिया हो चुका है काला, तो बीमारियों को दावत देने के बजाय ऐसे करें क्लीन

लगातार इस्तेमाल होने के कारण बाथरूम में रखा तौलिया गंदा हो जाता है। अगर इसे समय से न धुला जाए, तो इसके सफेद रंग को काला होने में वक्त नहीं लगता है। काला तौलिया न केवल देखने में गंदा लगता है बल्कि बीमारियों की दुकान होता है। इस लेख में आज हम आपको चार ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे घर पर ही साफ कर सकती हैं।
image

नहाने के बाद अक्सर लोग बॉडी से पानी को हटाने के लिए तौलिए को शरीर पर इधर-उधर घुमाते हैं। ऐसे में अगर आप हर दूसरे दिन तौलिया को धुलते नहीं है, तो सफेद के बजाय पीला नजर आने लगता है। ऐसे में अगर आप समय से इसकी धुलाई नहीं करती हैं, तो यह काला नजर आने लगता है और इस पर लगे दाग को साफ करने में परेशानी आने लगती हैं।

अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रही हैं, तो यहां आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसे पहले जैसा बना सकती हैं

सफेद सिरके से करें धुलाई

easy hack to clean towel

काला पड़ गए तौलिया को साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह न केवल तौलिया को चमकाने का काम करेगा बल्कि दुर्गंध को भी बेअसर करता है। टॉवल को क्लीन करने के लिए एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें सफेद सिरका मिलाएं। इसके बाद इसमें तौलिया को डालकर भिगो दें। आधे घंटे के बाद टॉवल को निकालकर रगड़ते हुए क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें-बनियान हो या सफेद शर्ट इस एक चीज से चमक जाएगी नई जैसी

ब्लीच का करें उपयोग

  • टॉवल को धुलने के लिए आप ब्लीच का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको केवल नीचे बताए गए प्रोसेस से साफ करने की जरूरत है।
  • सबसे पहले अपने तौलिये को पहले सिंक या पानी से भरे टब में 1-2 स्कूप ब्लीच डालकर भिगोएं।
  • सुनिश्चित करें कि आपके तौलिये पूरी तरह ढके हुए हों।
  • कुछ घंटों के लिए भिगोने के बाद,तौलिये को हमेशा की तरह हल्के डिटर्जेंट और ठंडे पानी से धो लें।

डिटर्जेंट का उपयोग

how to make white towels

  • गंदे हो चुके तौलिया को साफ करने के लिए बाथटब में गर्म पानी भरें।
  • अब इसमें एक चौथाई कप बोरेक्स, एक तिहाई कप वाशिंग सोडा और आधा कप कपड़े धोने का डिटर्जेंट डालें।
  • अब इन तीनों को अच्छे से मिलाएं।
  • इसके बाद तौलिये को पानी में डुबोएं और चार से पांच घंटे के लिए छोड़ दें।
  • अब गंदे पानी को निकालकर रगड़ते हुए क्लीन करें।

इसे भी पढ़ें-गर्म कपड़े धोते वक्त भूल कर भी न करें ये पांच गलतियां, ब्रांडेड स्वेटर भी हो जाएगा पुराना

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP