शर्मिला टैगोर 60 और 70 के दशक की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं और उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वक्त, अमर प्रेम, अनुपमा, एन इवनिंग इन पेरिस जैसी कई शानदार फिल्मों में दर्शकों ने उनके अभिनय को बेहद पसंद किया है। जब वह परदे पर एक्टिंग करती हुई नजर आती थीं, तो हर कोई बस उन्हें देखता ही रह जाता था। यूं तो शर्मिला टैगोर अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी के लिए हमेशा से जानी जाती रही हैं, लेकिन 1966 में उनके द्वारा किया गया बिकिनी शूट बहुत अधिक चर्चा का विषय बना।
आपको बता दें कि बता दें कि शर्मिला टैगोर मीडिया को एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि वह एक जमाने में उनके पास रहने तक के भी पैसे नहीं हुआ करते थे। ऐसे समय में वह केवल घर के रेंट को पे करने के लिए फिल्म साइन की थी। शर्मिला टैगोर ने यह भी बताया था कि कई बार हमने सिर्फ रुपये के लिए भी फिल्में साइन की हैं ताकि किराया भर सकें।(कभी घर का रेंट भरने के लिए फिल्मों में काम करती थीं Sharmila Tagore)कई बार अपने साथियों की मदद करने के लिए फिल्में साइन की हैं ताकि उनका प्रोजेक्ट अच्छे से चल जाए।
ऐसे में फिल्में साइन करने के पीछे बहुत से फैक्टर होते हैं। शर्मिला टैगोर ने अपने परिवार को एक ऐसे समय में साथ रखने का रहस्य भी साझा किया जब लोग ज्यादातर अपने जीवन में ही उलझे रहते हैं तब वह अपने परिवार की देखभाल करती थी।
इसे भी पढ़ें: शर्मिला टैगोर ने क्यों बंद कर दिया था राजेश खन्ना के साथ काम करना?
शर्मिला टैगोर ने जब भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के साथ शादी की तो विवाह के बाद भी उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब मैंने एक परिवार प्रारम्भ करने का निर्णय किया और मैं अपने करियर के चरम पर था। तब मैंने बहुत सारी फिल्में छोड़ दी थीं। मैंने कई ऐसी फिल्में छोड़ दीं जो हिट भी हुईं। क्योंकि अक्सर हम बड़े, अपने काम की वजह से अपनी युवा पीढ़ी की ख़्वाहिश को नजरअंदाज कर देते हैं। उनकी काबिलियत को हम समझ ही नहीं पाते। बच्चों के खातिर मैंने ऐसा किया। करियर पीक पर होने के बाद भी उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था।
इसे जरूर पढ़ें- डिंपल के साथ राजेश खन्ना का ये इश्क़ नहीं था आसान, जानें इनकी लव स्टोरी
आपको बता दें कि शर्मिला टैगोर करीब 11 साल बाद गुलमोहर के साथ एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में कमबैक किया हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।