बॉलीवुड के स्टार कपल में से एक जेनेलिया और रितेश देशमुख की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। ये दोनों पावर कपल में से एक हैं। दोनों को एक साथ 20 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। जब दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था तब वे अभिनेता के रूप में काम कर रहे थे, लेकिन जेनेलिया ने शादी के बाद 10 साल का ब्रेक ले लिया था। इस पर लोगों का कहना था कि रितेश नहीं चाहते की उनकी पत्नी फिल्मों में काम करे। लेकिन जेनेलिया ने इस बात को नकारते हुए करीना कपूर के चैट शो 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' पर बताया कि कई लोगों का मानना था, कि रितेश एक राजनीतिक परिवार से आते हैं, इसलिए उन्होंने जेनेलिया को फिल्मों में काम करने से मना किया है। लेकिन जेनेलिया ने बताया कि ऐसा नहीं है।
रितेश ने किया सपोर्ट
जेनेलिया ने कहा कि वह शादी के पहले कई सारे फिल्मों में काम कर रही थीं और दोनों के बीच लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन था। ऐसे में जब दोनों की शादी हुई, तब जेनेलिया काम की जगह अपने रिश्ते को प्राथमिक्ता देना चाहती थी। इस लिए शादी के बाद दस साल तक काम नहीं किया। रितेश देशमुख ने कहा, 'अगर आप काम नहीं कर रही हो, तो इसकी वजह फैमिली है? मेरे लिए ये फैमिली है। हां ये बड़ा परिवार नहीं है। पूरे परिवार में ऐसी धारणा नहीं हो सकती है। जेनेलिया जो करना चाहती है, ये उसका फैसला है। मैं उसे कभी नहीं कहूंगा कि क्या करना है। वह मेरे फैसलों का सम्मान करती है। ये तीन-चार फिल्में कर रही हैं। मैंने कहा कि तुम्हें काम करना चाहिए। मैंने ये भी कहा कि मैं मराठी फिल्म बनाऊंगा और तुम्हें उसमें काम करना होगा।
रितेश ने जेनेलिया के काम को लेकर क्या कहा?
रितेश और जेनेलिया के दो बेटे भी हैं। इस पर करीना ने अपने शो में जेनेलिया के बच्चे के बाद ब्रेक लेने के बारे में पूछा, तो रितेश ने कहा कि बच्चे के बाद महिला को तय करना चाहिए कि वह कब घर आना चाहती है। किसी को जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए, साथ ही किसी को यह नहीं कहना चाहिए कि उन्हें घर में रहने की जरूरत है। रितेश ने जेनेलिया के फिल्मों में वापस आने को लेकर कहा कि वो चाहते थे कि जेनेलिया जल्द ही फिल्मों में वापस आए लेकिन महामारी के कारण उन्हें देरी हुई।
इसे भी पढ़ें: जेनेलिया रितेश को बिल्कुल भी नहीं करती थीं पसंद, फिर कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
इस फिल्म में रितेश के साथ नजर आई जेनेलिया
जेनेलिया के फिल्म पर काम करने को लेकर हो रहे बात के बीच आपको बता दें कि जिनेलिया और रितेश दोनों ने हालही में एक मराठी फिल्म वेड में साथ काम किया है। इस फिल्म में रितेश और जेनेलिया ने लीड रोल प्ले किया है। इस फिल्म को रितेश ने डायरेक्ट भी किया है। डायरेक्टर की तौर पर यह रितेश की पहली फिल्म है। दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई है। रितेश और जेनेलिया की वेड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई है।
इसे भी पढ़ें: जेनेलिया-रितेश के रिश्ते की ये 5 अनोखी बातें आपकी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बना देंगी
तमाम अफवाहों को दूर करते हुए जेनेलिया ने चैट शो में अपनी बात रखी। हमें उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगा। इस लेख को लाइक और शेयर जरूर करें और हमें बताएं कि आपको जेनेलिया और रितेश की कौन सी मूवी अच्छी लगती है।
Image Credit: Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों