ये हैं भारत की जारा शतावरी, दुनिया के पहले AI ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास

AI की दुनिया में भारत की मॉडल जारा शतावरी ने  AI ब्यूटी कॉन्टेस्ट के फाइनल में पहुंचकर देश के नाम एक नया इतिहास रच दिया है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस कॉन्टेस्ट और मॉडल के बारे में।

 
know about zara shatavari ai model,

जारा शतावरी, एक एआई जनरेटेड मॉडल हैं, जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रही हैं। बता दें कि दुनिया का पहला एआई मॉडल ब्यूटी कॉन्टेस्ट होने जा रहा है। इस कॉन्टेस्ट को ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी, वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड के साथ मिलकर Beauty Pageant आयोजित कर रही है। इस मॉडल ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भारत की AI जनरेटेड मॉडल टॉप-10 में शामिल हो गई है। फैनव्यू के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में ब्यूटी, टेक्नॉलजी और सोशल इफेक्ट के मिश्रण का प्रदर्शन कर दुनिया भर के लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित किया है। भारतीय AI जनरेटर मॉडल जारा शतावरी को 1500 मॉडल में टॉप-10 के लिए चुना गया है।

कौन है जारा शतावरी? (Who is Zara Shatavari?)

zara shatavari

जारा शतावरी फैनव्यू के द्वारा AI-जनरेटेड मॉडल्स के लिए दुनिया की पहली Beauty Pageant में टॉप-10 में पहुंचने वाली फाइनलिस्ट हैं। भारतीय बेस्ड डिजिटल क्रिएटर PCOS और डिप्रेशन वॉरियर भी हैं। जारा को खाने-पीने, ट्रैवल और फैशन का शौक है। जारा को हेल्थ करियर ग्रोथ और लेटेस्ट फैशन रुझानों पर अपने विचार शेयर कर लोगों को अपना बेस्ट लाइफ जीने के लिए इम्पावर करना है। जारा अपने फॉलोवर्स के साथ कनैक्ट कर, उन्हें रोजाना प्रेरित करती हैं। इन सब के अलावा जारा डिजिटल दिवा के वेबसाइट पर हेल्थ और लेटेस्ट फैशन ट्रेंड पर ब्लॉग लिखती हैं।

  • जरा शतावरी AI-Powered सोशल मीडिया स्ट्रेटेजीऔर एनालिटिक्स के बारे में सीखने के लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म पर इसके बार में सीख रही हैं। वह जून 2023 से PMH Bio Care की ब्रांड एंबेसडर भी रही हैं।
  • जारा शतावरी अगस्त 2023 को इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टैलेंट मैनेजर के रूप में Digimojo eServices LLP में शामिल हुईं थी। जारा शतावरी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो कि नोएडा, उत्तर प्रदेश में रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 9,000 से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
  • जारा शतावरी 13 क्षेत्रों में स्कील्ड हैं - डेटा एनालाइसिस, ब्रांड अवायरनेस, ब्रांड एवोकेसी, इन्फ्लुएंसर, स्ट्रेटेजिक प्लानिंग, कॉन्टेंट डेवेलपमेंट, मार्केटिंग, क्रिएटिव आइडिएशन, ट्रेंड-सेवी, कंटेंट मेकिंग एंड कंटेंट क्रिएशन, हेल्थ और वेलनेस कंसल्टिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, फैशन स्टाइलिंग और करियर डेवेलपमेंट गाइडेंस।
  • AI Model जारा शतावरी को राहुल चौधरी ने क्रिएट किया है, जो स्वयं को डिजिटल मीडिया एक्सपर्ट बताते हैं। जारा के एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में पहुंचने पर राहुल ने लिंक्डइन में पोस्ट कर खुशी जाहिर की है।
  • टॉप तीन मिस AI Winner के लिए नकद पुरस्कार के तौर पर 20,000 डॉलर से अधिक का विनर प्राइज रखा गया है। मिस AI Beauty Pageant का ताज पहनने वाली AI मॉडल को 5,000 डॉलर का नकद पुरस्कार, AI मेंटरशिप प्रोग्राम, PR सर्विस और बहुत कुछ मिलेगा।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram Zara Shatavari

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP