Alia Bhatt बनीं राइटर, 'Ed Finds A Home' नाम से पहली बुक हुई लॉन्च

आलिया भट्ट ने अपनी पहली पुस्तक 'एड फाइंड्स ए होम' के साथ बाल साहित्य की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। आइए जानते हैं, आखिर इस बुक में क्या खास है।

Alia Bhatt childrens book

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बच्चों के साहित्य की दुनिया में कदम रखकर लोगों के सामने एक नया हुनर पेश किया है। 16 जून, 2024 को एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को जानकारी दी है कि वह अपनी पहली किताब 'द एडवेंचर्स ऑफ एड-ए-मम्मा: एड फाइंड्स ए होम' के विमोचन के साथ राइटर बन गई हैं। साथ ही, अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया है कि वह बच्चों के चित्र पुस्तक की पूरी सीरीज पर काम करने वाली हैं। इसी के साथ आइए आलिया भट्ट के इस खास बुक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आलिया भट्ट बनीं 'एड फाइंड्स ए होम' की राइटर

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने राइटर होने की खुशी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया। साथ में, अभिनेत्री ने एड फाइंड्स ए होम नामक किताब के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है। किताब के साथ पोज देते हुए वह कैमरे के सामने मुस्कुराती नजर आ रही हैं। अपनी खुशी को जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "एक नया एडवेंचर शुरू होता है। एड फाइंड्स ए होम अभिनेत्री के द्वारा लॉन्च किए किड्स वियर ब्रांड 'एड-ए-मम्मा' से प्रेरित एक सीरीज का पहला हिस्सा है।"

उन्होंने अपने कैप्शन में आगे कहा, मेरा बचपन कहानी सुनाने और कहानी सुनाने वालों से भरा हुआ था.. और एक दिन मैंने अपने अंदर के उस बच्चे को बाहर लाने और उसे बच्चों के लिए किताबों में ढालने का सपना देखा।" उन्होंने आगे अपने साथी कहानीकारों, विवेक कामथ, शबनम मिनवाला और तन्वी भट को आभार भी व्यक्त किया है, जिनकी मदद से उन्हें अद्भुत विचारों, कल्पना और इनपुट से उन्हें पहली किताब को जीवंत बनाने में मदद मिली है।

इसे भी पढ़ें-डिंपल गर्ल आलिया की तरह दिखना है फिट? रोजाना करें ये योगासन

एड फाइंड्स ए होम बुक के बारे में अधिक जानकारी

एड फाइंड्स ए होम बच्चों की खास किताब है, जो एड-ए-मम्मा ब्रांड की पहली सीरीज है। इस बुक का उद्देश्य "आने वाली पीढ़ी में प्रकृति के प्रति प्रेम को जगानाहै।" एक्ट्रेस ने रविवार को मुंबई में जियो वर्ल्ड ड्राइव में आयोजित बच्चों के साहित्य उत्सव, स्टोरीवर्स में अपने पुस्तक का विमोचन किया।

इसे भी पढ़ें-एक्टर, मां और बिजनेसवुमन, एक साथ कई रोल निभाती आलिया भट्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi, Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP