फैमिली प्लानिंग और फाइनेंशियल प्लानिंग एक ही सिक्के के दो पहलू माने जाते हैं। अक्सर लोग जब फैमिली प्लान करते हैं तो सबसे पहले मानसिक तौर पर तैयार होते हैं और फिर अपनी हेल्थ पर ध्यान देते हैं। लेकिन, फाइनेंशियल प्लानिंग को इग्नोर कर देते हैं। फैमिली प्लान करने से पहले फाइनेंस के बारे में सोचना उतना ही जरूरी है, जितना अन्य चीजों के बारे में। ऐसा इसलिए, क्योंकि परिवार बढ़ने के साथ खर्चे भी बढ़ते हैं। बच्चों की हेल्थ, एजुकेशन का खर्च और भविष्य के लिए बचत सभी का ध्यान फाइनेंशियल प्लानिंग में ही आता है।
अगर आप फैमिली प्लानिंग कर रही हैं, तो उससे पहले फाइनेंस के बारे में भी जरूर सोचें। क्योंकि आप की आज की प्लानिंग और सेविंग बच्चों का कल सुनहरा बना सकती हैं। इसी के साथ परिवार के साथ बढ़ने वाले खर्चों को भी संभाल सकती है। ऐसे में सवाल उठता है कि फैमिली प्लानिंग से पहले फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे की जा सकती है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो आपकी फाइनेंशियल प्लानिंग में मदद कर सकते हैं।
फैमिली प्लानिंग करने से पहले सबसे पहले अपनी इनकम के सभी सोर्स पहचानें और फिर उसी अनुसार बजट तैयार करें। बजट में अपने सभी खर्चों की डिटेल लिखें और साथ ही अपनी सेविंग्स-निवेश का भी ध्यान रखें। एक क्लियर बजट से आप समझ सकती हैं कि हर महीने आपके पास कितना पैसा आ रहा है और कितना कहां खर्च हो रहा है। अब बजट में बच्चे के बाद खर्चों में होने वाली बढ़ोतरी का अंदाजा भी शामिल करें।
इसे भी पढ़ें: कमाने के बाद भी नहीं हो पा रही है सेविंग्स, तो अपनाएं 50-30-20 रूल
बजट तैयार करने के बाद बच्चे के स्कूल-कॉलेज यानी एजुकेशनल खर्च, शादी और हेल्थ के खर्चों के लिए भी प्लान करें। ऐसा करने से आप अपनी इनवेस्टिंग और सेविंग्स सही जगह कर सकेंगी। साथ ही किसी प्रोफेशनल की सलाह लें और बड़ी-छोटी अवधि में निवेश करना शुरू करें।
बच्चों की पढ़ाई, शादी और अन्य भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहिए। इसके लिए आप इक्विटी, म्युचुअल फंड्स SIP और पीपीएफ जैसी योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। हालांकि, यह सभी मार्केट के उतार-चढ़ाव से जुड़े होते हैं, ऐसे में निवेश करने से पहले किसी प्रोफेशनल की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
फैमिली बढ़ने के साथ रिस्क भी बढ़ जाता है। ऐसे में इमरजेंसी फंड जरूर तैयार करें। इमरजेंसी फंड में कम से कम 6 महीनों का खर्चा चलाने के लिए पैसा रखना जरूरी हो सकता है। इमरजेंसी फंड आपको किसी भी मुश्किल से आसानी से निकालने में मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए
फैमिली प्लान करने से पहले अपने लोन और उधार पर भी ध्यान देना चाहिए। अगर आपने होम लोन, कार लोन या कोई पर्सनल लोन लिया है, तो उन्हें पहले चुकता करने की कोशिश करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि फैमिली बढ़ने के साथ खर्चे बढ़ते हैं, ऐसे में फाइनेंशियल स्ट्रेस की स्थिति भी आ सकती है। इससे बचने के लिए लोन और उधार पर भी विचार कर लेना चाहिए।
फैमिली प्लानिंग के साथ ही हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी लेना फायदेमंद हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि किसी अनहोनी की स्थिति में इंश्योरेंस पॉलिसी बच्चों और फैमिली के लिए प्रोटेक्शन कवर की तरह काम कर सकती है। इंश्योरेंस पॉलिसी से मेडिकल खर्चों में भी मदद मिल सकती है।
फैमिली प्लानिंग से पहले ये टिप्स फाइनेंशियल प्लानिंग में आपकी मदद कर सकती हैं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।