फोन में लगवाना चाहिए कैसा टेम्पर्ड ग्लास, जानें

मोबाइल फोन में किस तरह का टेम्पर्ड ग्लास इस्तेमाल करना चाहिए ये जान लीजिए। इससे आपको फायदा ही होगा। 

Which tempered glass should be used

फोन में टेम्पर्ड ग्लास लगवाने का क्या फायदा है इसके बारे में तो आपको पता ही होगा। कहीं भी फोन हाथ से छूटकर गिर जाए और अगर उसपर टेम्पर्ड ग्लास ना लगा हो तो यकीनन लोग आपकी ही गलती बताते हैं। फोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखने के लिए ये जरूरी है कि आप उसपर टेम्पर्ड ग्लास लगाएं। अगर टेम्पर्ड ग्लास की बात करें तो बाज़ार में कई तरह के सुरक्षा ग्लास उपलब्ध होते हैं। पर क्या आपको पता है कि मार्केट में मिलने वाले कौन से टेम्पर्ड ग्लास सही होते हैं?

मार्केट में प्लास्टिक गार्ड्स, स्क्रीन गार्ड्स, 2D, 3D, 4D, 5D, 9D, 11D जैसे कई टेम्पर्ड ग्लास मौजूद होते हैं और हम जब भी अपने फोन में टेम्पर्ड ग्लास लगवाने की बात करते हैं तब दुकान वाला हमें कई तरह के ऑप्शन देता है। पर क्या आपको पता है कि आपके फोन के लिए कौन सा टेम्पर्ड ग्लास अच्छा होता है और इनका मतलब क्या होता है?

प्लास्टिक गार्ड्स क्यों लगाए जाते हैं

ये फिंगरप्रिंट रेजिस्टेंट होते हैं और ये आसानी से क्रैक नहीं होते हैं। इसके साथ ही ये रीयूजेबल भी होते हैं और अगर आपको वाटरप्रूफ प्लास्टिक गार्ड चाहिए तो वो भी उपलब्ध होता है। हालांकि, इसमें स्क्रैच काफी आसानी से लग जाता है और प्लास्टिक गार्ड्स हमेशा पूरा कवरेज नहीं देते हैं। यही कारण है कि इन गार्ड्स को उतना ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता है। ये आमतौर पर टेम्पर्ड ग्लास के मुकाबले ज्यादा पतले होते हैं और ये तो आपको समझना ही होगा कि अगर आपका स्क्रीन प्रोटेक्टर मोटा है तो वो ज्यादा सुरक्षित होगा।

tempered glass of phone

इसे जरूर पढ़ें- अपने स्मार्टफोन की लाइफ बढ़ाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

टेम्पर्ड ग्लास 2D

पहले जो स्मार्टफोन आते थे वो रेक्टेंगल स्क्रीन वाले होते थे और नीचे की ओर थोड़ी सी बटन्स होती थीं। इस तरह के स्मार्टफोन्स के लिए 2D टेम्पर्ड ग्लास यूज होते थे जिनमें कोई भी कर्व नहीं होता था।(ये हैं स्मार्टफोन के सीक्रेट फीचर्स)

टेम्पर्ड ग्लास 2.5D

अब स्मार्टफोन्स में थोड़ा सा कर्व आने लगा है और इसलिए 2.5D ग्लास होते हैं जिनमें कॉर्नर थोड़े से कर्व रहते हैं। आप अगर देखें तो आपके फोन में भी यही गार्ड लगा होगा। दुकान वाला आपसे पूछता होगा कि आपको 100 रुपए का या 200 रुपए का कौन सा स्क्रीन गार्ड लगवाना है और आप ये सोचते होंगे कि महंगा वाला ही लगवा लिया जाए ताकि फोन सुरक्षित रहे, लेकिन असल मायने में इनमें ज्यादा फर्क नहीं होता है बल्कि सिर्फ कंपनी का फर्क होता है जो इसे बनाती हैं।

phone tempered glass

3D, 4D, 5D, 9D, 11D का मतलब क्या होता है?

अगर सही मायनों में इसका मतलब बताया जाए तो कुछ नहीं होता। इसे एक मार्केटिंग गिमिक कहा जा सकता है। जब 2D और 2.5D ग्लास चलने लगे उसके बाद से बहुत सारे नंबर आने लगे, लेकिन सही मायनों में इसका कोई मतलब नहीं होता है। 11D ग्लास के नाम से बेचा जाने वाला टेम्पर्ड ग्लास भी असल में 2.5D ग्लास ही होता है जिसे बस इस तरह से बेचा जा रहा है। आप खुद ही सोचिए क्या बाज़ार में मिलने वाले टेम्पर्ड ग्लास में अलग से कोई डाइमेंशन दिखता है? जी नहीं, बिल्कुल ऐसा नहीं है और इसे लेकर कई बार लोगों से ज्यादा पैसे भी ऐंठ लिए जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- दिन में 30 मिनट बंद कर दें अपना स्मार्टफोन हो सकते हैं ये फायदे

तो हमें कौन सा टेम्पर्ड ग्लास लगवाना चाहिए?

हमे ऐसा टेम्पर्ड ग्लास लगवाना चाहिए जिसमें ज्यादा लेयर हों। हां, मार्केट में 11D के नाम से यही ज्यादा लेयर वाला ग्लास बेचा जाता है, लेकिन 2.5D में भी आपको ये सुविधा मिल जाएगी। टेम्पर्ड ग्लास थोड़ा मोटा होना चाहिए जो फोन के गिरने पर उसका शॉक बर्दाश्त कर सके।

आप जब भी मार्केट में अपने फोन में टेम्पर्ड ग्लास लगवाने जाएं तो पहले ये समझ लें कि किस तरह का टेम्पर्ड ग्लास आपके फोन को ज्यादा सुरक्षित रख सकता है। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP