अमेरिका की नई टैरिफ नीतियों ने वर्ल्डवाइड शेयर मार्केट को हिलाकर रख दिया है। शेयर मार्केट के क्रैश होने के बाद सोने की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से निवेशकों के बीच उथल-पुथल मच गई है। आमतौर पर जब-जब शेयर मार्केट नीचे जाती है तो सोने की कीमत में उछाल देखने को मिलता है, लेकिन इस बार कुछ उल्टा ही हुआ है। लेकिन, आज हम यहां शेयर मार्केट या गोल्ड की कीमत के बारे में नहीं, बल्कि भारत में किस राज्य के पास सबसे ज्यादा सोना है इस बारे में बात करने जा रहे हैं।
भारत में जब भी बात सोने की होती है, तो जेहन में सबसे पहले शादी-ब्याह, ज्वेलरी और परंपराएं आती हैं। लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि जिस चमचमाते गोल्ड को हम चाव से पहनते हैं, वह आता कहां से है? एक समय पर भारत को सोने की चिड़िया भी कहा जाता था, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इसके गर्भ में छिपा असली खजाना यानी गोल्ड माइन्स कहां हैं।
भारत के किस राज्य में हैं सबसे ज्यादा गोल्ड माइन्स?
भारत में कई राज्य हैं, जहां सोने की खान यानी गोल्ड माइन्स हैं। लेकिन, एक ऐसा राज्य जहां सबसे ज्यादा गोल्ड माइन्स हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के इस राज्य में देश का 80 फीसदी गोल्ड मौजूद है। यह राज्य और कोई नहीं, बल्कि कर्नाटक है। जी हां, भारत में सबसे ज्यादा सोने का खनन कर्नाटक में होता है। यहां हर साल भारी मात्रा में कोलार एहुट्टी और उटी नाम की खानों से गोल्ड निकाला जाता है। कर्नाटक की कोलार फील्ड्स देश के प्रमुख सोना उत्पादक क्षेत्रों में पॉपुलर रही है। इसी कोलार फील्ड्स पर साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म KGF भी बनी है।
इसे भी पढ़ें: किस तरह का सोना खरीदने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कर्नाटक में सोने का 88 परसेंट भंडार है। कर्नाटक के बाद सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व आंध्र प्रदेश और झारखंड में है। वहीं, गोल्ड ओर यानी कच्चे सोने की बात आती है तो सबसे ज्यादा बिहार के पास इसके संसाधन है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के कुल संसाधनों का 44 प्रतिशत बिहार के पास है। बिहार के अलावा राजस्थान और कर्नाटक में भी गोल्ड ओर यानी कच्चे सोने के अयस्क हैं।
किस राज्य के लोगों के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड?
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक, भारत में केरल राज्य में सबसे ज्यादा सोने की खपत होती है। गोल्ड काउंसिल के अनुसार, एक साल में केरल में सोने की खपत 200 से 225 टन है।
गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 की पहले तीन महीनों में भारत में सोने की मांग 136.6 टन थी। वहीं, केरल में सोने और चांदी की ज्वेलरी के 15 हजार से ज्यादा व्यापारी हैं।
इसे भी पढ़ें: क्यों दुबई में भारत से सस्ता मिलता है सोना, जानें एक बार में ड्यूटी फ्री कितना ला सकते हैं गोल्ड?
किस देश के पास है सबसे ज्यादा गोल्ड?
दुनिया में किस देश के पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है, जब भी यह सवाल उठता है तो लोगों के दिमाग अमेरिका का नाम आता है। यह नाम आना भी सही है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड अमेरिका के पास है। ऐसा माना जाता है कि अमेरिका के पास 8 हजार टन से भी ज्यादा गोल्ड है। इसके अलावा जर्मनी के पास लगभग 3 हजार 300 टन, इटली के पास 2 हजार टन से ज्यादा, फ्रांस के पास लगभग 2 हजार 400 टन और रूस के पास लगभग 1,900 टन गोल्ड है। वहीं, भारत के पास 800 टन के आस-पास सोना है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: freepik and Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों