herzindagi
the best fully automatic washing machine in india under fifteen thousand

15 हजार से कम दाम में खरीद सकते हैं 7 किलो की ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन

ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की कीमत एक सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की तुलना में अधिक होती है। आप कम दामों में इन ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन खरीद सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-06, 15:37 IST

अक्सर मार्केट से या ऑनलाइन सामान खरीदते वक्त कई बार हम सामानों की सही पहचान नहीं कर पाते हैं कि क्या खरीदना हमारे घर के लिए बेहतर हो सकता है। ऐसा होम अप्लायंसेस खरीदना सही हो सकता है जिससे आपको समय और मेहनत में बचत के साथ साथ पैसों की भी बचत हो सकती है।

घर के कामकाज में वाशिंग मशीन की जगह ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन के क्या फायदे हो सकते हैं 

  • ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़े धोने की पूरी प्रक्रिया को ऑटोमेटिक कर देती है, जिससे आपको कपड़े धोने के लिए हाथ से काम करने की आवश्यकता नहीं होती है। इससे आपका समय बचाता है और आप इसे अन्य कामों पर लगा सकते हैं।
  • ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़े धोने के लिए हाथ से काम करने की आवश्यकता को समाप्त कर देती है। इससे आपके हाथों को थकान और चोट से बचाया जा सकता है।
  • ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़े धोने के लिए उपयोग किए जाने वाले पानी और बिजली की मात्रा को कम कर सकती है। इससे आपके घर के बिलों में बचत हो सकती है।
  • ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन कपड़ों को अच्छी तरह से साफ करती है, जिससे वे लंबे समय तक नए जैसा दिखते हैं।

इसे भी पढ़ें: Amazon Great India Sale: 15000 रुपए से कम है बजट तो आप खरीद सकती हैं ये 7 वॉशिंग मशीन

हालांकि, ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन की कीमत एक सेमी-ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन की तुलना में अधिक होती है। इसके अलावा, ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन के लिए बिजली और पानी की आवश्यकता अधिक होती है।

7 किग्रा की फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन: 

godrej is the best fully automatic washing machine in india under fifteen thousand

Godrej 7 किग्रा ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन (Fully-Automatic Top Load Washing Machine)

  • Godrej 7 किग्रा की वॉशिंग मशीन 5 स्टार की रेटिंग के साथ इन-बिल्ट सोक तकनीक पूरी तरह से स्वचालित है।
  • टॉप लोड वॉशिंग मशीन और एडवांस डिजिटल डिस्प्ले के साथ रॉयल ग्रे रंग में अमेजॉन पर मौजूद है। 
  • इस ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन का दाम 18,500 रुपये है, जिस पर 21 प्रतिशत का ऑफर लगने के बाद, आपको मात्र 14,690 रुपये में मिल सकता है। 

Haier 7 किग्रा ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन (Fully Automatic Top Load Washing Machine)

  • Haier 7 किग्रा की वॉशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग के साथ फुल्ली ऑटोमैटिक और टॉप लोड वॉशिंग मशीन है। 
  • यह 2023 का मॉडल लेटेस्ट मॉडल है। ओशनस वेव ड्रम और मून लाइट ग्रे रंग का आप ऑनलाइन अमेजॉन से खरीद सकते हैं।  
  • इस ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन का दाम 14,990 रुपये है, जिस पर 7 प्रतिशत का ऑफर लगने के बाद, आपको मात्र 13,990 रुपये में मिल सकता है। 
  • इसमें खास फीचर, बैलेंस क्लीन पल्सेटर, पीसीएम कैबिनेट, चाइल्ड लॉक, बायोनिक जादू फ़िल्टर और ओशन वेव ड्रम शामिल है। इसकी क्षमता 7 किलो है जो, छोटे परिवारों के इस्तेमाल के लिए काफी बेहतर साबित हो सकता है।

harier is the best fully automatic washing machine in india under fifteen thousand

इसे भी पढ़ें: कहीं इन चीजों को भी वॉशिंग मशीन में धोने की भूल तो नहीं करतीं आप?

Whirlpool 7 किग्रा ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन (Fully-Automatic Top Load Washing Machine)

  • 7 किग्रा की व्हाइट मैजिक रॉयल  5 स्टार की फुली ऑटोमैटिक और टॉप लोड वाशिंग मशीन है।
  • इस ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन का दाम 19,350 रुपये है, जिस पर 23 प्रतिशत का ऑफर लगने के बाद, आपको मात्र 14,990 रुपये में मिल सकता है। 
  • इसमें खास फीचर, स्पाइरो वॉश टेक्नोलॉजी, छठी सेन्से की टेक्नोलॉजी, 12 धुलाई के प्रोग्राम, हार्ड वाटर से धोना और एक्वा स्टोर करने की क्षमता है।
  • आप इसे खरीदने के लिए Whirlpool की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं।

lg is the best fully automatic washing machine in india under fifteen thousand

LG 7 किग्रा ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन (Fully Automatic Top Loading Washing Machine)

  • Lg 7 किग्रा की 5 स्टार इन्वर्टर पूरी तरह से स्वचालित और टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन है। जो, मिडिल फ्री सिल्वर रंग में उपलब्ध है। 
  • इस ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन का दाम 27,990 रुपये है, जिस पर 38 प्रतिशत का ऑफर लगने के बाद, आपको मात्र 17,490 रुपये में मिल सकता है। आप इसे अमेजॉन से खरीद सकते हैं।
  • इसमें खास फीचर स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी: एक एनर्जी सेविंग टेक्नोलॉजी और यह रिवोल्यूशनरी वाटर प्रूफ मोटर नहीं है और इसकी लीग में सबसे टिकाऊ है।
  • वहीं टर्बो ड्रम, टब क्लीन, टब की अप्रिय गंध को रोकने के लिए आंतरिक और बाहरी टब को स्टरलाइज करने के लिए Lg 7 किग्रा की ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

यदि आप अपने घर के कामकाज को आसान और सुविधाजनक बनाना चाहते हैं, तो ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ भी सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Pic: amazon

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।