herzindagi
Which ways can clean curtains without washing

बारिश के मौसम में पर्दे धोना और सुखाना लग रहा है झंझट भरा? ये 4 यूनिक हैक्स करेंगे सफाई और बदबू दूर

Which tricks can clean curtains without washing: क्या आपको भी बारिश के मौसम में पर्दे धोना और सुखाना झंझट का काम लग रहा है? क्या आप बड़े-बड़े पर्दों को उतारने, धोने और सुखाने को लेकर परेशान हैं? तो परेशानी छोड़िए और यह आर्टिकल पढ़ डालिए। क्योंकि, यहां हम ऐसे 4 यूनिक हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो पर्दों की सफाई से लेकर उनकी बदबू दूर करने में मदद कर सकते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-30, 08:11 IST

How to clean curtains without washing in monsoon: मानसून का मौसम एक तरफ गर्मी से राहत देता है। वहीं, दूसरी तरफ घर की सफाई की परेशानियों को बढ़ा देता है। बारिश और नमी की वजह से कपड़े धोने से लेकर उन्हें सुखाने तक को लेकर परेशानी होनी शुरू हो जाती है। ऐसे में अगर घर के पर्दे गंदे हो जाएं तो और मुसीबत। क्योंकि, इन्हें धोना और सुखाना आम दिनों में ही बहुत मुश्किल होता है।

मानसून में पर्दों को धोने और सुखाने की मुश्किल को देखकर आपके मन में सवाल आ सकता है कि क्या इस मौसम में पर्दे धोने ही नहीं चाहिए? तो बता दें, ऐसा करना भी आपकी समस्याओं को बढ़ा सकता है। दरअसल, बारिश और नमी की वजह से पर्दों में बैक्टीरिया और फंगस पनपने का खतरा बढ़ जाता है, जिसकी वजह से घर में अजीब स्मेल और एलर्जी भी फैल सकती है। लेकिन, अच्छी खबर यह है कि आप बिना धोए भी पर्दों को क्लीन कर सकती हैं और उनकी स्मेल भी दूर कर सकती हैं।

बिना धोए घर के पर्दों की सफाई कैसे करें?

मानसून के मौसम में पर्दों को धोने और सुखाने के झंझट से बचना चाहती हैं, तो यहां बताई 4 अलग-अलग ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम 4 ऐसे यूनिक हैक्स लेकर आए हैं जो बारिश के मौसम में सिर्फ पर्दों की सफाई का काम आसान नहीं करेंगे, बल्कि उनकी बदबू भी दूर करने में मदद कर सकते हैं।

कॉर्न स्टार्च और कॉफी पाउडर 

WAYS TO CLEAN CURTAINS

किचन में रखी कॉर्न स्टार्च और कॉफी पाउडर का मिक्सचर भी आपके घर के पर्दों की सफाई करने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और पर्दों की संख्या के हिसाब से कॉर्न स्टार्च और कॉफी पाउडर को बराबर मात्रा में मिक्स कर लें।

इसे भी पढ़ें: बिना मेहनत करें पर्दों की सफाई, ये 5 हैक्स आएंगे आपके काम

कॉर्न स्टार्च और कॉफी पाउडर को मिक्स करने के बाद पर्दे को उतारकर जमीन पर बिछा लें। फिर मिक्सचर को अच्छी तरह से पर्दों पर छिड़कें और कम से कम 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। टाइम पूरा होने के बाद एक हल्का गीला कपड़ा लें और उससे अच्छी तरह को रगड़ें। इस हैक में मौजूद कॉर्नस्टार्च पर्दे में मौजूद गंदगी साफ करने में मदद कर सकता है और कॉफी पाउडर स्मेल की परेशानी को दूर कर सकती है।

स्टीम क्लीनिंग ट्रिक

बारिश के मौसम में पर्दों की सफाई करने के लिए स्टीम क्लीनिंग ट्रिक भी काम आ सकती है। अगर आपके पास कपड़ों को प्रेस करने वाला स्टीमर है तो इससे भी आप स्टीम क्लीनिंग कर सकती हैं। वहीं, स्टीमर नहीं है तो पहले एक स्प्रे बोतल लें और उससे पर्दे पर हल्का पानी छिड़क दें। इसके बाद एक हेयर ड्रायर लें और फिर उससे पर्दे को अच्छी तरह से ड्राई कर दें।

आप चाहें तो पानी में लिक्विड डिटर्जेंट या बेकिंग सोडा भी मिला सकती हैं। इससे पर्दे पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया भी साफ हो सकते हैं।

नींबू और फिटकरी

Easy tricks to clean curtains

पर्दों की सफाई में नींबू और फिटकरी भी आपके काम आ सकती है। इसके लिए सबसे पहले पर्दों को उतारकर जमीन पर बिछा लें और फिर फिटकरी का पाउडर बनाकर एक कटोरी में रख लें। अब आपको कम से कम 2 से 3 नींबू के छिलकों की जरूरत होगी। नींबू के छिलके पर कटी हुई साइड की तरफ फिटकरी का पाउडर लगाएं और उसी तरफ से पर्दे पर अच्छी तरह से रगड़ें। पूरे पर्दे पर नींबू और फिटकरी लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर आखिरी में हल्का गीला कपड़ा लें और पर्दे को रगड़कर पोछ लें। ऐसा करने से आपके पर्दे से हल्के दाग-धब्बे और गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पर्दे को धोने और उसकी देखभाल करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

चाय के बैग्स

चाय के बैग्स या सूखे टी-बैग्स पर्दों की सफाई तो नहीं, लेकिन उनकी स्मेल दूर करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए चाय के सूखे बैग्स लें और उन्हें पिन की मदद से पर्दों में लटका दें। ऐसा करने से पर्दों की बदबू दूर हो सकती है और लंबे समय तक फ्रेशनेस बनी रह सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।