वैज्ञानिकों के अनुसार किसी चीज से लगातार डरना फोबिया होता है। जब किसी व्यक्ति को किसी विशेष चीज से डर लगता है तो उन्हें इस डर की वजह से पैनिक अटैक भी आ सकता है। आपने कई तरह के फोबिया के बारे में सुना होगा जैसे पानी का डर होना, ऊंचाई का डर होना और अंधेरे से डरना आदि लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे फोबिया के बारे में बताएंगे जो बहुत ही अजीबोगरीब हैं। तो चलिए जानते हैं इन फोबिया के बारे में।
1)एग्रोफोबिया
इस फोबिया के कारण लोगों को नौकरी या ऑफिस में अपने कार्य में विफल होने या फिर अपने काम को अधूरा छोड़ने का डर लगता है। इसके अलावा लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो हर एक दिन बहुत ज्यादा चिंतित हो जाते हैं, फिर चाहे चिंता की कोई बात ही क्यों न हो। ऐसी स्थिति उनके में उन्हें एंग्जायटी डिसऑर्डर भी हो जाता है।
2)स्पेक्ट्रोफोबिया
इस फोबिया के कारण व्यक्ति को शीशा यानी आईने में देखने से डर लगता है।(डर और फोबिया में क्या होता है अंतर, जानिए यहां) जब ऐसे लोगों को आईने में कोई परछाई नजर आती है तो वह घबरा जाते हैं। कुछ लोग ज्यादा हॉरर मूवीज भी देखते हैं जिसके कारण वह इस फोबिया का शिकार हो जाते हैं।
3)डिस्मॉर्फोफोबिया
ऐसे लोग अपने बॉडी फिगर को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं। ऐसे फोबिया की वजह से लोग खुद को परफेक्ट बनाने के लिए ये किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। डिस्मॉर्फोफोबिया के कारण इंसान खुद को मोटा समझकर बहुत अधिक वेट लॉस करने पर फोकस करने लगता है। इस फोबिया को ज्यादातर लोग समझ नहीं पाते हैं और इलाज नहीं होने की वजह से कई लोग आत्महत्या तक कर लेते हैं।
इसे भी पढ़ें- दीपिका से लेकर आलिया तक, इन चीजों से डरते हैं आपके फेवरेट स्टार्स
4)पोगोनोफोबिया
इस फोबिया की वजह से लोगों को दाढ़ी से डर लगता है। यह फोबिया ज्यादातर प्युबर्टी से गुजर रहे लड़कों में होता है। इस फोबिया के कारण लोग अपने चेहरे पर थोड़े से भी बाल देखकर काफी परेशान हो जाते हैं।
5)पैनफोबिया
पैनफोबिया की वजह से व्यक्ति को हर चीज का हर रहता है और उन्हें ऐसा लगता है कि उनके साथ कुछ बुरा होने वाला है। उन्हें लगता है कि कोई उनका पीछा कर रहा है।
6)सॉमी फोबिया
इस फोबिया के कारण व्यक्ति को सोने से डर लगता है और वह इस कारण से डरते हैं कि कहीं उन्हें नींद ना आ जाए। (ये है वो रहस्यमयी गांव जहां जन्म के बाद लोग हो जाते हैं अंधे )ऐसे लोग नींद में आने वाले सपनों से डरते हैं।
तो ये थे वो सभी अजीबोगरीब फोबिया। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों