जानें किन जगहों पर अपना फोन नंबर शेयर करने से हो सकता है आपको नुकसान

क्या आप जानते है, किसी अनजान से अपना मोबाइल नंबर शेयर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ठगी का शिकार बनने से खुद को बचाने के लिए आपको इन तरीकों का पालन करना चाहिए।

any danger in sharing your phone number

अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा कि शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल या किसी सर्विस के लिए सामान लेने पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाता हो। कई बार ऑफर का लालच दे कर भी आपका नंबर रजिस्ट्रेशन करा लिया जाता है, साथ ही सेल्समैन नंबर देने के लिए दबाव भी बनाने की कोशिश करते हैं।

इनमें से कुछ आपकी निजी जानकारी को लीक नहीं करते, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आपके नंबर का गलत इस्तेमाल करते हैं। साथ ही क्या आप जानते है, इस तरह से अपना मोबाइल नंबर शेयर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

Online Shopping mistakes tips

क्या आप जानते हैं कि भारत में ग्राहकों को यह अधिकार दिया है कि वे अपना मोबाइल नंबर शेयर करने से मना कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप पर कोई दबाव बना कर किसी सर्विस या सामान लेने पर नंबर मांगते है तो आप उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते है। ठगी का शिकार बनने से खुद को बचाने के लिए आपको इन तरीकों का पालन करना चाहिए। अपना फोन नंबर शेयर करना आम बात है, लेकिन यह जानना जरूरी होता है कि ऐसा करने से आपको नुकसान भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: अगर गलती से शेयर कर दी ये 5 जानकारियां तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

अपना फोन नंबर शेयर करने से हो सकते हैं ये नुकसान

1. स्पैम और धोखाधड़ी

अगर आप अपना फोन नंबर किसी अनजान शख्स या कंपनी के साथ शेयर करते हैं, तो वे आपको स्पैम कॉल या मैसेज भेज सकते हैं। वे इससे धोखाधड़ी करने की कोशिश भी कर सकते हैं, जैसे कि आपसे पैसे मांगना, आपके सोशल मीडिया की जानकारी को चुराना या छेड़छाड़ करना।

2. निजी जानकारी से छेड़छाड़ करना

अगर आप अपना फोन नंबर किसी ऐसी वेबसाइट या ऐप के साथ शेयर करते हैं, जो आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित नहीं रखती है, तो आपकी जानकारी लीक हो सकती है। इससे आपके लिए पहचान की चोरी, बैंकिंग धोखाधड़ी और अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं।

which things you should never share with others

3. अनचाहे फोन कॉल और मैसेज

अगर आप अपना फोन नंबर किसी ऐसे शख्स के साथ शेयर करते हैं, जो आपको परेशान करता है और लगातार कॉल और मैसेज से आप मानसिक और भावनात्मक तनाव महसूस करते हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां

फोन नंबर से छेड़छाड़ होने पर यहां दर्ज कर सकते हैं शिकायत

आप Consumerhelpline.gov.in वेबसाइट पर जा कर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। Consumerhelpline.gov.in वेबसाइट भारत सरकार की एक वेबसाइट है, जो कंज्यूमर को शिकायत दर्ज करने और अपने अधिकारों के बारे में जानकारी पाने के लिए में मदद करती है। इस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने के लिए, आपको इन तरीकों का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं।
  • "शिकायत दर्ज करें" लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने निजी जानकारी को डिटेल में भरें।
  • शिकायत के बारे में जानकारी भरें।
  • अपनी शिकायत के साथ खरीदारी रसीद और बिल जैसे दस्तावेज अपलोड करें।
  • "शिकायत दर्ज करें" बटन पर क्लिक कर के सब्मिट करें
consumer court complaint in hindi

आप अपनी शिकायत को 1800-11-4000 या 1915 पर कॉल करके भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप उमंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको फोन नंबर लीक होने का डर है, तो आप कुछ ऐसे कदम उठा सकते हैं। आप अनचाहे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, आप नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर से भी मदद ले सकते हैं।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP