अक्सर आपके साथ ऐसा होता होगा कि शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल या किसी सर्विस के लिए सामान लेने पर आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाता हो। कई बार ऑफर का लालच दे कर भी आपका नंबर रजिस्ट्रेशन करा लिया जाता है, साथ ही सेल्समैन नंबर देने के लिए दबाव भी बनाने की कोशिश करते हैं।
इनमें से कुछ आपकी निजी जानकारी को लीक नहीं करते, लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आपके नंबर का गलत इस्तेमाल करते हैं। साथ ही क्या आप जानते है, इस तरह से अपना मोबाइल नंबर शेयर करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
क्या आप जानते हैं कि भारत में ग्राहकों को यह अधिकार दिया है कि वे अपना मोबाइल नंबर शेयर करने से मना कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप पर कोई दबाव बना कर किसी सर्विस या सामान लेने पर नंबर मांगते है तो आप उसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा सकते है। ठगी का शिकार बनने से खुद को बचाने के लिए आपको इन तरीकों का पालन करना चाहिए। अपना फोन नंबर शेयर करना आम बात है, लेकिन यह जानना जरूरी होता है कि ऐसा करने से आपको नुकसान भी हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: अगर गलती से शेयर कर दी ये 5 जानकारियां तो बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली
अगर आप अपना फोन नंबर किसी अनजान शख्स या कंपनी के साथ शेयर करते हैं, तो वे आपको स्पैम कॉल या मैसेज भेज सकते हैं। वे इससे धोखाधड़ी करने की कोशिश भी कर सकते हैं, जैसे कि आपसे पैसे मांगना, आपके सोशल मीडिया की जानकारी को चुराना या छेड़छाड़ करना।
अगर आप अपना फोन नंबर किसी ऐसी वेबसाइट या ऐप के साथ शेयर करते हैं, जो आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित नहीं रखती है, तो आपकी जानकारी लीक हो सकती है। इससे आपके लिए पहचान की चोरी, बैंकिंग धोखाधड़ी और अन्य कई समस्याएं हो सकती हैं।
अगर आप अपना फोन नंबर किसी ऐसे शख्स के साथ शेयर करते हैं, जो आपको परेशान करता है और लगातार कॉल और मैसेज से आप मानसिक और भावनात्मक तनाव महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां
आप Consumerhelpline.gov.in वेबसाइट पर जा कर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। Consumerhelpline.gov.in वेबसाइट भारत सरकार की एक वेबसाइट है, जो कंज्यूमर को शिकायत दर्ज करने और अपने अधिकारों के बारे में जानकारी पाने के लिए में मदद करती है। इस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करने के लिए, आपको इन तरीकों का पालन करना होगा:
आप अपनी शिकायत को 1800-11-4000 या 1915 पर कॉल करके भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप उमंग ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, अगर आपको फोन नंबर लीक होने का डर है, तो आप कुछ ऐसे कदम उठा सकते हैं। आप अनचाहे नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं, आप नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर से भी मदद ले सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।