जब भी बात घर सजाने की होती है तो हम सभी उसे एक पर्सनल टच देना पसंद करते हैं। जिससे हमेशा हमें घर में एक अपनेपन का अहसास हो। आमतौर पर, इसके लिए हम सबसे पहले फैमिली फोटोज का इस्तेमाल करते हैं। ये सभी तस्वीरें हमें अपने परिवार के साथ बिताए गए अच्छे वक्त की याद दिलाती हैं, जिसके कारण इन तस्वीरों को देखकर हमेशा ही हमारे चेहरे पर एक मुस्कान छा जाती है।
अक्सर हम इन तस्वीरों को अपने घर के स्पेस और अपनी पसंद के अनुसार लगाना पसंद करते हैं। कभी लिविंग एरिया में एक वॉल पर कई तस्वीरों को खूबसूरत तरीके से हैंग किया जाता है तो कभी सीढ़ियों की साइड वॉल पर इन्हें लगाया जाता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि अगर इन फैमिली फोटोज को वास्तु के अनुसार घर में लगाया जाता है तो इससे एक पॉजिटिविटी भी क्रिएट होती है। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही वास्तु टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको अपने घर में फैमिली फोटोज लगाते समय ध्यान में रखना चाहिए-
यूं लगाएं शादी की फोटो
अगर आप एक नवविवाहित जोड़ा हैं, तो ऐसे में शादी की फोटो बेडरूम में लगाना काफी अच्छा माना जाता है। अगर आप चाहें तो अपनी शादी की तस्वीर बेड के पीछे दक्षिण की दीवार पर लगा सकते हैं। ध्यान दें कि इस तस्वीर का बैकग्राउंड रेड, मैरून, येलो व ऑरेंज आदि होना चाहिए। वहीं तस्वीर का फ्रेम लकड़ी का बना हुआ हो। तस्वीर के लिए फ्रेम भूल से भी प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें।
इसे जरूर पढ़ें: गलत दिशा में लगाएंगी तस्वीर तो बदल जाएगी जीवन की दशा
दिशा का रखें ध्यान
अगर आप घर में फैमिली फोटो लगाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको दिशा का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। फैमिली फोटो के लिए दक्षिण दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। हालांकि, अगर आपको दक्षिण दिशा में (दक्षिण दिशा में न रखें ये चीजें) स्थान नहीं मिल रहा है तो ऐसे में आप पश्चिम दिशा में भी फैमिली फोटो लगा सकती हैं। कभी भी भूलकर उत्तर दिशा या पूर्व दिशा में फैमिली फोटो ना लगाएं।
फ्रेम का कलर
अगर आपकी फैमिली बहुत बड़ी है और परिवार के सभी सदस्यों की एक ज्वॉइंट तस्वीर अपने घर में लगाना चाहती हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप फैमिली फोटो के फ्रेम का कलर रेड ना रखें। इसके स्थान पर लकड़ी का ओरिजिनल कलर अर्थात् टीक कलर का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
कई बार हम बाहर घूमने जाते हैं और फैमिली फोटोज क्लिक करते हैं। बाद में इन्हीं तस्वीरों को घर में लगाते हैं। लेकिन अगर आपने ऐसी कोई तस्वीर खींची हैं, जिसके पीछे नदी, समुद्र या कोई सूखा जंगल है तो उसे कभी भी अपने घर में ना लगाएं।
कभी भी ड्राइंग रूम में फैमिली फोटोज ना लगाएं। दरअसल, ड्राइंग रूम में बाहर के लोग आकर बैठते हैं। ऐसे में वे घर में रहने वाले सदस्यों के बारे में आसानी से अंदाजा लगा लेते हैं।
कई बार फैमिली फोटोज में परिवार के ऐसे सदस्यों की तस्वीर भी होती है, जो अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसी तस्वीर को कभी भी बेडरूम में ना लगाएं। इस तरह की तस्वीर को लॉबी में लगाया जा सकता है।
तो अब आप भी अपने घर में फैमिली फोटोज लगाते समय इन वास्तु नियमों का ध्यान रखें और अपने घर में एक पॉजिटिविटी क्रिएट करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों