घर में वास्तु के अनुसार लगाएं लक्ष्मी जी के चरण, हो सकती हैं धनवान

Vastu For Placing Laxmi Charan: माता लक्ष्मी की चरण पादुका को घर की समृद्धि के लिए बहुत शुभ माना जाता है, लेकिन इसे घर के किसी भी स्थान पर लगाने से पहले आपको वास्तु के कुछ  नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। 

godess laxmi charan paduka as per vastu benefits

देवी लक्ष्मी को धन, समृद्धि, भाग्य और सुंदरता के अवतार की देवी माना जाता है। माता लक्ष्मी की पूजा धन की देवी के रूप में तो होती है और उन्हें विष्णु जी की अर्धांगिनी के रूप में भी पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि देवी लक्ष्मी आपके घर में सौभाग्य लाती हैं और वह अपने भक्तों को सभी प्रकार के दुखों और धन संबंधी दुखों से बचाती हैं।

आमतौर पर हिंदू घरों और कई अनुष्ठानों में माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और उनसे धन का आशीर्वाद लिया जाता है। माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमाते हैं और इन्हीं उपायों में से एक है उनकी चरण पादुका घर के कुछ विशेष स्थानों पर लगाना।

अक्सर लोग माता लक्ष्मी की चरण पादुका घर के मुख्य दरवाजे पर लगाते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें कि माता लक्ष्मी की चरण पादुका घर के किस स्थान पर लगाना चाहिए, जिससे खुशहाली बनी रहे।

माता लक्ष्मी की चरण पादुका होती है शुभ

auspecious lakshmi charan in hindi

ऐसा माना जाता है कि माता लक्ष्मी (माता लक्ष्मी की उत्पत्ति की कहानी)समुद्र मंथन से निकलने वाले रत्नों में से एक हैं और जब वो समुद्र से बाहर निकलीं उस समय सभी देवी देवताओं ने उनके चरणों की छाप ली। माता के चरणों में 15 चिन्ह थे, जो समृद्धि का प्रतीक माने जाते थे। माता लक्ष्मी के चरणों को पादुका नाम दिया गया और उनकी पादुका सभी स्थानों पर स्थापित की गई और दीप जलाकर उत्सव मनाया गया।

लक्ष्मी चरण क्या होते हैं

माता लक्ष्मी की चरण पादुका के बाएं पैर में विभिन्न चिह्न अंकित हैं जिनका अलग महत्व है। उनमें से तीर कमान देवताओं का हथियार हैं और किसी के लक्ष्य या उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए अच्छा है। इसमें मत्स्य समृद्धि और स्वास्थ्य का प्रतीक है।

कुंभ अच्छे स्वास्थ्य और इच्छाओं की पूर्ति का प्रतीक है। चंद्र जीवन में प्रकाश और पवित्रता का प्रतीक है। तिलक जीत और सम्मान का प्रतीक माना जाता है। इस प्रकार चरण पादुका में और भी चिह्न अंकित हैं जिनका अलग महत्त्व है।

इसी प्रकार चरण पादुका के दाहिने पैर में स्वास्तिक जी भगवान गणेश और आशीर्वाद और ज्ञान का प्रतीक है, चक्र शैतानी ताकतों से बचाता है, शंख जीवन में ऊर्जा और पवित्रता लाता है, सूर्य सफलता और समृद्धि लाता है, कुंभ अच्छे स्वास्थ्य और इच्छाओं की पूर्ति का प्रतीक है। इसके अलावा और भी चिह्न अंकित हैं जो अलग चीजों के प्रतीक हैं और बहुत महत्वपूर्ण हैं।

इसे जरूर पढ़ें:Laxmi Photo Vastu: वास्तु के अनुसार रखें माता लक्ष्मी की तस्वीर, घर में होगी धन की वर्षा

किन स्थानों पर लगाएं लक्ष्मी चरण पादुका

lakshmi charan benefts and placement

वास्तु की मानें तो आपको लक्ष्मी चरण पादुका हमेशा घर के सही स्थानों पर ही लगानी चाहिए जिससे इसके सही लाभ मिल सकें।

  • आप अपने कार्यस्थल पर भी लक्ष्मी चरण पादुका रख सकती हैं, इससे आपको काम में सफलता के साथ करियर में बुलंदियां भी मिलती हैं।
  • आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि लक्ष्मी चरण पादुका को मुख्य द्वार (मुख्य द्वार पर जरूर लगाएं ये तस्वीरें)पर रखा जाना चाहिए। इससे माता लक्ष्मी का प्रवेश आपके घर में होता है।
  • पैरों के निशान घर के अंदर की ओर होने चाहिए। यह इस बात का प्रतीक माने जाते हैं कि देवी लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश कर रही हैं।
  • चरण पादुका को अपने पूजा कक्ष के प्रवेश द्वार के दोनों ओर रख सकते हैं।
  • लक्ष्मी पादुका को बाथरूम या गंदे स्थान पर नहीं लगाना चाहिए।

लक्ष्मी चरण पादुका के लाभ

  • लक्ष्मी चरण पादुका आपके जीवन के हर पहलू में सफलता दिला सकती है।
  • लक्ष्मी चरण पादुका आपको अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करती है।
  • यह आपके दिमाग को आपके कार्यों के प्रति अधिक केंद्रित करने में मदद करती है।
  • यह आपके जीवन में सौभाग्य लेकर आती है।

यदि आप लक्ष्मी चरण पादुका को घर के सही स्थानों पर लगाती हैं तो आपका भाग्य और वित्तीय स्थिरता का आशीर्वाद मिल सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: shutterstock. com, freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP