Ghar Ki Kis Disha Mein Rakhe Kuber Ka Paudha: ज्योतिष शास्त्र और वास्तु में कुबेर के पौधे को बहुत लाभकारी माना गया है।
घर में कुबेर का पौधा लगाने से धन से जुड़ी कैसी भी समस्या दूर हो जाती है। हालांकि यह तभी शुभ परिणाम देता है जब इसकी दिशा सही हो।
ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं कि घर में कहां रखना चाहिए कुबेर का पौधा और साथ ही जानेंगे कुछ नियम।
धन लाभ के लिए (Where To Place Kuber Plant At Home For Money)
- वास्तु के अनुसार, कुबेर का पौधा घर की उत्तर दिशा में लगाने से आर्थिक परेशानियों से निजात मिलती है।
- इस दिशा में कुबेर का पौधा लगाने से तंगी, अधिक खर्च, अटका हुआ धन आदि समस्याएं दूर होती हैं।
नौकरी के लिए (Where To Place Kuber Plant At Home For Job)
- नौकरी में प्रमोशन के लिए घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में कुबेर का पौधा लगाना शुभ माना जाता है।
- इस दिशा में लगाया हुआ कुबेर का पौधा नौकरी की बाधाओं को दूर कर आपको तरक्की दिलाता है।
बिजनेस के लिए (Where To Place Kuber Plant At Home For Business)
- बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए व्यापार स्थल में धन रखने वाली जगह पर कुबेर का पौधा लगाएं।
- इससे बिजनेस में मुनाफा होगा औत अगर कहीं धन अटक गया है तो वह भी वापस लौटाएगा।
सुख-समृद्धि के लिए (Where To Place Kuber Plant At Home For Prosperity)
- घर में सुख-समृद्धि और शांति स्थापित करने के लिए घर की बालकनी में आप यह पौधा रख सकते हैं।
- घर की बालकनी या पूर्व दिशा में इस पौधे को रखने से सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार होता है।
ध्यान रखें ये बातें (Rules To Place Kuber Plant At Home)
- घर में कुबेर का पौधा लगा रहे हैं तो उसे मनी प्लांट या फिर तुलसी (तुलसी के पास रखें ये चीजें) के पास रखें।
- कुबेर के पौधे को सूखने न दें, नहीं तो यह अशुभ संकेत का सूचक होता है।
- कुबेर के पौधे को घर में लगाने के बाद कुबेर मंत्रों का रोजाना जाप करें।
आप भी घर में कुबेर का पौधा लगाते हुए दिशा और इससे जुड़े नियमों का ध्यान अवश्य रखें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik, pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों