herzindagi
shami leaves astrology tips for prosperity

इन विशेष दिनों में न तोड़ें शमी के पत्ते, शनि देव हो सकते हैं नाराज

सनातन धर्म में अन्य पौधों की ही तरह शमी के पौधे की पूजा भी पूरे श्रद्धा भाव से की जाती है और इसकी पूजा से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है। इस पौधे को घर के लिए समृद्धि का द्वार भी माना जाता है।  
Editorial
Updated:- 2023-08-01, 14:54 IST

हिंदू धर्म में शमी के पौधे को बहुत शुभ माना जाता है और इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि घर में यदि शमी का पौधा लगा हुआ है तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। वहीं इसकी पत्तियां भी भगवान शिव की चढ़ाई जाती हैं, जिससे उनकी कृपा दृष्टि बनी रहती है। 

शमी का शनि के दोषों को भी दूर करने में मदद करता है। हिंदू ज्योतिष में, शमी के पौधे से जुड़ी विशिष्ट मान्यताएं हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि शमी की पत्तियां किसी विशेष दिन में ही तोड़नी चाहिए और उन्हें कुछ दिनों में न तोड़ने की सलाह दी जाती है।

मान्यतानुसार यदि आप शमी की पत्तियां किसी गलत दिन में तोड़ते हैं तो शनिदेव नाराज हो सकते हैं और आपके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी जी से इसके बारे में विस्तार से जानें।

इन त्योहारों में नहीं तोड़नी चाहिए शमी की पत्तियां

shami leaves astro remedies

ज्योतिषशास्त्र में इस बात का जिक्र है कि शमी की पत्तियां किसी विशेष त्यौहार जैसे दशहरा या छठ पूजा के दौरान नहीं तोड़नी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इन दिनों में शमी के पौधे की पूजा की जाती है इसलिए इसकी पत्तियां तोडना शुभ नहीं माना जाता है। इन दिनों में इन्हें तोड़ने के बजाय आप इसकी पत्तियां एक दिन पहले तोड़कर रख लें या पौधे के आस-पास गिरी हुई पत्तियों का इस्तेमाल पूजन में करें।

इसे जरूर पढ़ें: Shami Plants ke Upay: घर की सभी परेशानियों का हल है शमी का पौधा

सप्ताह में इन दोनों में न तोड़ें शमी की पत्तियां

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्ताह के कुछ दिनों जैसी मंगलवार और शनिवार को शमी के पत्ते तोड़ने से बचना चाहिए क्योंकि ये दिन विशिष्ट देवताओं से जुड़े होते हैं और उन दिनों पत्तों को परेशान करने या तोड़ने से आपके घर में समस्याएं आ सकती हैं और शनि दोष लग सकते हैं। इस पौधे की पूजा मुख्य रूप से शनिवार के दिन करने की सलाह दी जाती है।

ग्रहण काल के दौरान न तोड़ें शमी की पत्तियां

never pluck shami leaves during eclipse

ज्योतिष के अनुसार सूर्य और चंद्र ग्रहण सहित ग्रहण के सूतक काल के दौरान भी शमी की पत्तियां न तोड़ने की सलाह दी जाती है। ऐसा करना हिन्दू धर्म में शुभ नहीं माना जाता है और इससे आपको आर्थिक नुकसान हो सकते हैं। इसके साथ ही ज्योतिष में, कुछ ग्रह गोचर के दौरान भी शमी की पत्तियां तोडना अशुभ माना जा सकता है और इस दिन उनकी पूजा की सलाह दी जाती है।

इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: सुख समृद्धि के लिए घर में जरूर लगाएं शमी का पौधा, जानें इसके फायदे

शुक्ल पक्ष के दौरान न तोड़ें शमी की पत्तियां

हिन्दू पंचांग के अनुसार किसी भी महीने का पहला पक्ष शुक्ल पक्ष होता है जिसे सुख और समृद्धि का समय माना जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दौरान शमी के पत्ते तोड़ने से आपके घर की सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है। वहीं एक ज्योतिष मान्यता के अनुसार मानसून में शमी की पत्तियां तोड़ने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

शमी के पत्ते तोड़ते समय ध्यान रखें ये बातें

shami plant astro tips

  • शमी के पौधे की पत्तियां हमेशा इसके पौधे के ऊपर के भाग से तोड़ें, मान्यता है कि ऊपरी पत्तियां नीचे की तुलना में ज्यादा शुभ होती हैं और उन्हें ही भगवान् की अर्पित करना शुभ माना जाता है।  
  • यदि आप पूजा के लिए पत्तियां तोड़ रही हैं तो इसका इस्तेमाल तुरंत करें और ताज़ी पत्तियां ही शिवलिंग (शिवलिंग पर क्यों चढ़ाई जाती हैं शमी की पत्तियां) पर भी अर्पित करें।
  • हमेशा आपको शमी की पत्तियां तोड़ते समय ध्यान रखना है कि शुद्ध तन और मन से ही इसकी पत्तियां तोड़ें और इस पौधे को सूखने न दें।

यदि आप शमी की पत्तियां तोड़ने के लिए यहां बताए विशेष नियमों का पालन करते हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है और सुख समृद्धि आती है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।