घर की समृद्धि के लिए कुछ ज्योतिष और कुछ वास्तु नियमों का पालन करना बहुत जरूरी माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं तो सदैव खुशहाली बनी रहती है और कोई भी समस्या नहीं आती है।
इसी तरह घर में झाड़ू रखने के भी कुछ ज्योतिष नियम बनाए गए हैं। यदि शास्त्रों की मानें तो झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना जाता है क्योंकि इसे साफ़-सफाई से जोड़ा जाता है और मान्यता यह भी है कि यदि कोई झाड़ू का किसी भी तरह से अपमान करता है तो आर्थिक हानि हो सकती है।
घर में झाड़ू को रखने का एक निश्चित स्थान होता है और इसे खरीदने के भी कुछ विशेष दिन बताए गए हैं। ज्योतिष की मानें तो यदि झाड़ू सही दिन और मुहूर्त के हिसाब से न खरीदी गई तो आपके घर में कई समस्याएं हो सकती हैं। आइए Life Coach और Astrologer Sheetal Shapaira से जानें कि पुरानी झाड़ू को बदलकर अगर आप नया झाड़ू खरीद रही हैं तो किस दिन न खरीदें।
शास्त्रों में झाड़ू खरीदने के नियमों की मानें तो आपको शनिवार के दिन भूलकर भी नया झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए। यही नहीं इस दिन आपको पुराने झाड़ू को भी घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से शनि दोष हो सकता है। यदि किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़े साती चल रही हो तो उसे भूलकर भी शनिवार के दिन झाड़ू नहीं खरीदना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: पुरानी झाड़ू को फेंकने से पहले आजमाएं ये टोटके, हो जाएंगे मालामाल
ज्योतिष की मानें तो झाड़ू आपको कभी भी शुक्ल पक्ष में नहीं खरीदनी चाहिए। इस अवधि में खरीदा गया झाड़ू घर में दरिद्रता लाता है। शुक्ल पक्ष में कभी भी आपको नए झाड़ू का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। इस दौरान नए झाड़ू के इस्तेमाल से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।
रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन सूर्य की आराधना से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। इस दिन आपको झाड़ू न खरीदने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि रविवार के दिन झाड़ू खरीदने से घर में परेशानियां आने लगती हैं।
सोमवार के दिन आपको भूलकर भी झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए। इस दिन नए झाड़ू का इस्तेमाल (झाड़ू लगाने के नियम) करने की भी मनाही होती है। ज्योतिष के अनुसार सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है इसलिए इस दिन झाड़ू न खरीदने की सलाह दी जाती है।
गुरुवार के दिन आपको सफाई से जुड़ा कोई भी सामान नहीं खरीदना चाहिए। इस दिन आपको झाड़ू न खरीदने की सलाह दी जाती है। इस दिन झाड़ू खरीदने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु आपसे नाराज हो सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर में सही जगह पर रखें झाड़ू और पोछा, कभी नहीं आएगी कोई परेशानी
आपको कुछ विशेष दिनों में झाड़ू खरीदने की सलाह दी जाती है। हमेशा शुक्रवार, अमावस्या और मंगलवार के दिन ही झाड़ू खरीदने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा ऐसा माना जाता है कि धनतेरस और दिवाली के दिन झाड़ू झारीदने से समृद्धि बनी रहती है। आपको कभी भी होलिका दहन के दिन पुरानी झाड़ू को घर से बाहर नहीं निकालना चाहिए। इसके अलावा झाड़ू हमेशा कृष्ण पक्ष में खरीदने की सलाह दी जाती है।
पुरानी झाड़ू को बदलने और नया झाड़ू खरीदने के लिए यदि आप यहां बताए कुछ विशेष नियमों का पालन करेंगी तो सदैव आपके घर में समृद्धि बनी रहेगी।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
images: unsplash.com, pixabay.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।