घर की सफाई करना बेहद मुश्किल काम है। घर में समान ही इतना होता है कि हर एक चीज की रोजाना सफाई कैसे की जाए? ऐसे में बाथरूम की टाइल्स से लेकर नल तक पर जंग लग जाता है या पीलापन आने लगता है।
बाजार में सफाई के लिए कई क्लीनर मौजूद हैं, लेकिन क्या हो जब आपके पास यह ना हो? ऐसे में आज हम आपको किचन की गंदी टाइल्स से लेकर कपड़ों पर लगे तेल के दाग को हटाने का आसान घरेलू तरीका बताएंगे। चलिए जानते हैं घरेलू चीजों से घर की सफाई करने का तरीका।
बाथरूम की टाइल्स को कैसे किया जाए साफ?
बाथरूम की टाइल्स आसानी से गलती हो जाती है क्योंकि इन्हें रोजाना साफ करना संभव नहीं होता है ऐसे में टाइल्स का पीला पड़ना लाजमी है टाइल्स के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए आप बोरेक्स पाउडर का समान कर सकती है दो चम्मच बोरेक्स पाउडर दो चम्मच व्हाइट विनेगर मिक्स करें अब इस मिश्रण को टाइल्स पर लगा ले अमित पुराने पड़े कपड़े धोने वाले ब्रश से टाइप्स को अच्छे से रगड़ने करीब आधे घंटे बाद टाइल्स को पानी से साफ कर लें बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से टाइल्स साफ हो जाएंगी
वॉश बेसिन को साफ कैसे करें
टॉयलेट में वॉश बेसिन सबसे ज्यादा गंदा होने वाला सामान है। अक्सर साबुन के झाग के कारण वॉश बेसिन पर दाग लग जाते हैं। इसे साफ करने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। बेकिंग सोडा बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है। इसमें एसिड पाया जाता है, जो दाग को आसानी से साफ करने में मदद करता है।
वॉश बेसिन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा में पानी मिला लें। अब इसे अच्छे से मिक्स कर लें, ताकि यह गाढ़े पेस्ट में बदल जाए। पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। वरना, वॉश बेसिन साफ नहीं होगा। इस पेस्ट को वॉश बेसिन पर लगा लें। अब कुछ देर तक पुराने पड़े ब्रश से बेसिन को अच्छे से रगड़ लें। करीब 10 मिनट बाद साफ पानी से बेसिन को धो लें। बेकिंग सोडा का इस तरह इस्तेमाल करने से दाग हट जाएंगे और यह नए जैसा दिखने लगेगा।
इसे भी पढ़ें:बालकनी से लेकर लिंविंग रूम तक की सफाई करने के कुछ आसान टिप्स
कपड़ों पर लगे दाग को कैसे हटाएं?
अक्सर खाना बनाते वक्त कपड़ों पर हल्दी का दाग लग जाता है। ऐसे में क्या आप भी दाग हटाने के लिए महंगे क्लीनर का इस्तेमाल करती हैं? इसके उपयोग के बावजूद भी कई बार दाग नहीं हटता है। ऐसे में इस बार क्लीनर के बजाय सिरका का उपयोग करके देखें।
सिरका केवल खाने में नहीं बल्कि क्लीनिंग के लिए भी उपयोगी है। कपड़े पर लगे हल्दी के दाग को हटाने के लिए एक स्प्रे बोतल में एक भाग सिरका में एक भाग पानी मिलाएं। अब सिरका को दाग वाली जगह पर स्प्रे करें। करीब 5 मिनट बाद कपड़े को माइल्ड डिटर्जेंट से धो लें। आप पाएंगी कि दाग अब हट चुका है।
इसे भी पढ़ें:इन हैक्स की मदद से मिनटों में करें घर की सफाई
चिपचिपे और गंदे डिब्बों को कैसे करें साफ
किचन में मौजूद डिब्बे को अगर 2 दिन भी साफ न किया जाए तो यह बेहद गंदे हो जाते हैं। खासतौर पर यह चिपचिपे होने लगते हैं। ऐसे में डिब्बों को साफ करने के लिए आप गर्म पानी और नमक इस्तेमाल कर सकती हैं। एक गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं। अब इस पेस्ट में एक साफ कपड़े को भिगो लें और कपड़े से डिब्बे को पोंछ लें। नमक डिब्बे पर मौजूद चिकनाहट को साफ करने में मदद करेगा(घर पर बनाएं फ्लोर क्लीनर)
किचन ट्रॉली पर लगे जंग के दाग को कैसे हटाएं?
क्या आप एल्युमिनियम फॉयल का उपयोग केवल खाने को गर्म करने के लिए करती हैं? लेकिन आपको बता दें कि यह फॉयल मल्टी परपज के लिए उपयोगी है। आप चाहें तो फॉयल की मदद से किचन भी साफ कर सकती हैं। किचन ट्रॉली पर अक्सर पानी के कारण जंग का दाग लग जाता है। ऐसे में अगर आपके पास रस्ट रिमूवल क्लीनर नहीं है, तो आप एल्युमिनियम फॉयल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसके लिए आपको एल्युमिनियम फॉयल से बॉल बनानी होगी। इस बॉल को कोका कोला जैसे कार्बोनेट वाले बेवरेज में भिगो लें। कार्बोनिक एसिड पाया जाता है, को आयरन ऑक्सिडाइज्ड के साथ मिलकर केमिकल रिएक्शन करता है। कोशिश करें कि कोका-कोला ही हो। अब इस बॉल से ट्रॉली को अच्छे से रब कर लें। कोला में
इन घरेलू चीजों के अलावा आप सेब का सिरका, माइल्ड डिटर्जेंट, नींबू और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से भी चीजों की सफाई कर सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों