पति हमेशा देता है सास का साथ, तो इस तरह से संभालें ससुराल की बात

टीवी सीरियल में सास बहू का ड्रामा देखा जाए तो अधिकतर पति का स्टैंड एक तरफा ही होता है। पर अगर असल जिंदगी में ऐसा होने लगे, तो क्या करना चाहिए उसके बारे में भी जान लें। 

How to maintain relationship with mother in law

पति का प्यार ससुराल की आधी दिक्कतों को कम कर देता है, लेकिन अगर पति और आपके बीच किसी तरह की गलतफहमी आ जाए, तो समस्या बढ़ भी जाती है। मैंने अपने आस-पास मौजूद 7 महिलाओं से यह पूछा कि उन्हें ससुराल में क्या दिक्कतें होती हैं। उनमें से 5 का कहना था कि उनके पति अपने परिवार और मां के आगे उनकी सुनते नहीं। सिलसिलेवार तरीके से कई अन्य दिक्कतें भी बताई गईं, लेकिन यह चीज कॉमन सामने आई।

ऐसा नहीं है कि पति का अपने परिवार वालों के साथ अच्छा संबंध रखना दिक्कत का विषय हो जाता है, लेकिन कुछ मौकों पर पत्नी भी वैसा ही सपोर्ट डिजर्व करती है। लड़ाई-झगड़े अगर बढ़ते हैं, तो पति को बीच में हस्तक्षेप कर मामले को लेकर दोनों पक्षों की राय सुनना भी जरूरी है। ऐसी समस्या के बीच अगर आप फंस जाती हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

सास-बहू के रिश्ते में सेट करें बाउंड्रीज

अगर आपको लगता है कि पति आपका साथ नहीं दे रहे हैं, तो बाउंड्रीज सेट करना जरूरी है। अगर आपको पति और सास का कुछ व्यवहार अच्छा नहीं लगता है, तो आपको खुद ही उन्हें यह समझाना होगा। कोशिश करें कि बिना लड़ाई-झगड़े के आराम से अपनी बात को दोनों के सामने रखें। ऐसा तब करें जब दोनों का मूड ठीक हो। गुस्से में बात को बढ़ाना सही नहीं होता।

सास से झगड़े को टालने की कोशिश करें

अगर आपकी सास आपकी फीलिंग्स को नहीं समझ पा रही हैं, या पति बिना बात के भी अपनी मां का साथ दे रहे हैं, तो कुछ मामलों में बहस करने से अच्छा है थोड़ी देर के लिए शांत रहा जाए। अगर कहीं बात बिगड़ रही है उसपर आप भी गुस्सा कर देंगी, तो बात और बढ़ेगी। (पति के साथ रिश्ते ऐसे बेहतर बनाएं)

mother in law and relationship issues

ससुराल के रिश्तों को लेकर मन में ना रखें कोई बात

कई बार हम अपना गुस्सा दबाते-दबाते ऐसी स्थित पर पहुंच जाते हैं कि मन में खटास पैदा हो जाती है। यह फीलिंग आपके मन में नेगेटिविटी पैदा कर देंगी। आपके पति और सास आपकी दुश्मन नहीं है और एक ही घर में रहते हुए नेगेटिव फीलिंग रखना आसान नहीं होता है।

इसे जरूर पढ़ें- सास-बहू के रिश्ते को खराब कर सकती हैं ये 3 बातें, आज ही बना लें इनसे दूरी

सास और पति से बॉन्डिंग बढ़ाने के लिए ट्रैवल प्लान्स बनाएं

साथ में कहीं जाना बेहतर हो सकता है। इससे रिश्तों की दूरियां कम हो सकती हैं। अगर कोई ट्रैवल प्लान नहीं भी बन रहा है, तो आप घर पर कोई एक्टिविटी प्लान कर सकती हैं। अगर इससे पहले हर जगह सास आपके साथ गई हैं, तो आप अपने पति से बात कर सिर्फ उनके साथ कहीं जाने का प्लान बनाएं। हो सकता है कि पहली बार में यह प्लान सफल ना हो, लेकिन आप कोशिश ना छोड़ें।

relationship with husband and mother in law

ससुराल में प्रॉब्लम क्रिएट करने वाले रिश्तेदारों से मेलजोल कम करें

अगर कोई ऐसा रिश्तेदार है जो बार-बार भड़काने वाला काम कर रहा है, तो उससे खुद से ही मेलजोल कम करने की कोशिश करें। ऐसे मामलों में रिश्तेदारों का दखल जितना ज्यादा होता है समस्या उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाती है। हो सकता है कि शुरुआती समय में उनसे अलग होने में थोड़ी दिक्कत हो, लेकिन ऐसी स्थिति में लोगों को अपनी जिंदगी से अलग करना हमेशा फायदेमंद साबित होता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP