स्विगी हो या जोमैटो, खाना ऑर्डर करने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

अगर आप स्विगी या जोमैटो से खाना ऑर्डर करती हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखनी चाहिए। 

 
points to keep in mind while ordering food online in hindi

पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है। आप भी अक्सर स्विगी या जोमैटो से खाना ऑर्डर करके मंगाती होंगी। लेकिन ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते समय आपको कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ऑनलाइन डिलीवरी के दौरान आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो और आपके घर पर सही से फूड डिलीवरी भी हो जाए। तो चलिए जानते हैं इन सभी जरूरी बातों के बारे में।

1)कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का ऑप्शन चुनें

food delivery

आज के समय में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। ऐसे में आपको कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी का ऑप्शन सेलेक्ट करना चाहिए ताकि आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे। कॉन्टैक्टलेस डिलीवरी करने से डिलीवरी करने वाला व्यक्ति खाना आपके घर बाहर ही छोड़ देता है और डोर बेल बजाकर आपको इंफॉर्म करता है।

अगर आपका घर किसी सोसायटी या फिर अपार्टमेंट्स में है तो डिलीवरी करने वाला व्यक्ति सोसायटी के बाहर मौजूद गार्ड को आपका ऑर्डर दे देता है जिससे आप ऑर्डर कलेक्ट किया जा सकता है।

इसके साथ-साथ आपको ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त कैश के लेनदेन से बचना चाहिए ताकि आपके पास पेमेंट से जुड़ी हुई पूरी जानकारी रहे।

इसे भी पढ़ें-पैसे बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक

2)रिव्यू देखकर करें डिलीवरी

आपको ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते समय होटल या फिर रेस्तरां के बारे में रेटिंग को जरूर चेक कर लेना चाहिए। (ऑनलाइन शॉपिंग करते समय कहीं आप भी तो नहीं करते यह गलतियां)इसके साथ-साथ आपको लोगों के द्वारा लिखे हुए रिव्यू को जरूर चेक कर लेना चाहिए क्योंकि कई बार होटल या फिर रेस्तरां की रेटिंग ज्यादा होती है पर लोगों के द्वारा लिखे गए रिव्यू से यह पता चलता है कि खाने की क्वालिटी अच्छी नहीं है।

इस वजह से आपको यह पता रहना चाहिए कि लोगों को उस रेस्तरां का खाना कैसा लग रहा है जिससे आप खाने को ऑर्डर करने जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें-ऑनलाइन शॉपिंग करते समय असली सामान कैसे पहचानें?

3)पैकेजिंग को तुरंत हटाएं

अगर आप उन लोगों में से हैं जो फूड डिलीवरी के बाद उस पैकेजिंग को ऐसे ही बहुत वक्त तक रखें रहने देते हैं और काफी समय बाद खोलकर खाते हैं तो आपको यह काम नहीं करना चाहिए क्योंकि ज्यादातर फूड डिलीवरी प्लास्टिक पैकेजिंग में की जाती है और अगर आप लंबे समय तक उसमें खाना रखेंगी तो आपके स्वास्थ्य के लिए यह हानिकारक साबित हो सकता है।

आपको खाना डिलीवर होने के बाद उसकी पैकेजिंग को तुरंत हटाना चाहिए और फिर खाने को गर्म करके ही खाना चाहिए।

तो ये थी वो सभी बातें जो आपको ऑनलाइन खाना ऑर्डर करते वक्त ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP