भारत के अलग-अलग राज्यों में पत्नी को क्या कहते हैं?

यूं तो आप अपनी पत्नी को उनके नाम से या फिर आपके द्वारा रखे गए किसी क्यूट निक नेम से बड़े ही प्यार से बुलाते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि असल में पत्नी को भारत के अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न नामों से बुलाया जाता है।   

What is the official term for wife

पत्नी को सनातन परंपरा में लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है। ऐसा कहा जाता है कि घर की बहु लक्ष्मी स्वरूप होती है। पत्नी का स्थान भी देवी तुल्य माना गया है। आप सोच रहे होंगे कि आज हम अचानक से पत्नियों के बारे में क्यों बात कर रहे हैं। वो इसलिए क्योंकि आज का हमारा ये आर्टिकल पत्नियों पर ही आधारित है।

यूं तो आप अपनी पत्नी को उनके नाम से या फिर आपके द्वारा रखे गए किसी क्यूट निक नेम से बड़े ही प्यार से बुलाते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि असल में पत्नी को भारत के अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न नामों से बुलाया जाता है। जहां एक ओर भारत में हर 20 किलोमीटर पर भाषा बदल जाती है तो वहीं, इसी बदलाव में पत्नी को अलग-अलग ढंग के बुलाने का तरीका भी शामिल है। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

भारत के अलग-अलग शहरों में पत्नी को क्या कहते हैं?

what is wife called in marathi

हम शुरुआत करते हैं मराठी भाषा से। मराठी में पत्नी को बाइको कहा जाता है। वहीं, हरयाणवी भाषा में पत्नी को दो तरह से बुलाया जाता है, या तो हरयाणवी भाषा में पत्नी को लुगाई कहते हैं या फिर बिरबानी कहते हैं।

यह भी पढ़ें:पार्टनर का मूड यूं होगा ठीक, बस ट्राई करें ये ट्रिक्स

बंगाली भाषा की बात करें तो पत्नी को 'बोऊ' कहते हैं। वहीं, हिंदी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय भाषा में शामिल भोजपुरी में पत्नी को मेहरारू कहकर बुलाया जाता है। पंजाबी में वाइफ को वोहटी कहकर बुलाते हैं।

what is wife called in urdu language

वहीं, अदबदार कही जाने वाली भाषा उर्दू में पत्नी को बेगम कहते हैं। इसके अलावा, इस भाषा में पत्नी को शरीक ए हयात कहकर भी पुकारा जाता है। वहीं, छत्तीसगढ़ी में भी पत्नी को गोसइनिन और डउकी बुलाया जाता है।

यह भी पढ़ें:आखिर क्या है Wife शब्द का मतलब?

माता सीता की नगरी मिथिला में पत्नी को कनिया और दुल्हिन कहते हैं। वहीं, गड़वाली में पत्नी को ब्यारी कहा जाता है। कुमाऊंनी भाषा में पत्नी को सैनि बोला जाता है। वहीं, संस्कृत में पत्नी को भार्या या अर्धांगिनी कहते हैं।

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर भारत के अलग-अलग राज्यों में पत्नी को क्या कहा जाता है। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP