पत्नी क्या है? हो सकता है कि ये सवाल आपको पेचीदा लग रहा हो और इसे पढ़कर आपको लगे कि उफ्फ ये क्या पूछ लिया। पर अगर आपसे पत्नी की एग्जैक्ट डेफिनेशन पूछी जाए तो आपका जवाब क्या होगा? मुझे नहीं लगता कि इसकी एग्जैक्ट डेफिनेशन आपको पता होगी। पत्नी तो चलिए हिंदी शब्द है, लेकिन अंग्रेजी शब्द Wife का शाब्दिक अर्थ तो लोग जानते ही नहीं हैं। कुछ समय पहले ऐसे ही Husband शब्द के मतलब को लेकर इंटरनेट पर बहस छिड़ गई थी जब ऑड्रा फिगेराल्ड (Audra Fitzgerald) नामक एक अमेरिकी इंफ्लूएंसर ने अपने ट्विटर अकाउंट से बहस छेड़ दी थी।
उस वक्त ये बात सामने आई थी कि हसबैंड शब्द बहुत ही रूढ़िवादी और पितृसत्तात्मक विचारधारा का है। हालांकि, इसे लेकर सोशल मीडिया पर जो बहस छिड़ी थी उसमें सभी तरह के तर्क थे, लेकिन उसी वक्त कई लोगों ने हसबैंड शब्द का असली मतलब समझा था।
जब हसबैंड शब्द की बात हो गई है तो फिर वाइफ को क्यों पीछे छोड़ा जाए भला। अंग्रेजी शब्द Wife भी उतना ही जरूरी है और इसकी डेफिनेशन भी लोगों को जान लेनी चाहिए।
वाइफ शब्द का मतलब ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में है 'the woman that somebody is married to' यानि एक ऐसी स्त्री जिससे किसी ने शादी की हो। यहां शादीशुदा महिला को वाइफ कहा जाता है।
डेफिनेशन के हिसाब से ऐसी महिला जो अपने पति से अलग हो चुकी हो, लेकिन लीगल रिश्ता खत्म ना हुआ हो उसे भी वाइफ ही कहा जाता है। हालांकि, तलाक आदि के बाद Ex-Wife, Former-Wife जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि वाइफ शब्द का इतिहास देखें तो इसका शाब्दिक अर्थ शादी से जुड़ा हुआ नहीं है।
इसे जरूर पढ़ें- Husband शब्द का मतलब क्या जानती हैं आप?
वाइफ शब्द जर्मन भाषा से लिया गया है। जिसे प्रोटो जर्मेनिक भाषा (मॉर्डन जर्मन से पहले बोला जाता था और इंडो-यूरोपियन भाषाओं में से एक है) के wībam शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ था महिला। ये मॉर्डन जर्मन शब्द Weib से भी जोड़कर देखा जा सकता है जिसका मतलब वुमन या फीमेल होता है।
इस तरह से अगर हम वाइफ शब्द का असली मतलब समझें तो इसका अर्थ होगा महिला। ये शादी से जुड़ा हुआ अर्थ नहीं है ना ही इसका अर्थ पति से जुड़ा हुआ है।
पर फिर भी धीरे-धीरे इस शब्द का इस्तेमाल कुछ इस तरह से होने लगा कि उसे शादी से जोड़ दिया गया और इसे अंग्रेजी भाषा का अहम हिस्सा बना दिया गया।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों पुरुषों को ज्यादा पसंद आती हैं शादीशुदा महिलाएं और भाभी? सामने आ गया इसका कारण
सिर्फ वाइफ शब्द तक ही ठीक था जिसका अर्थ किसी की पत्नी होना था, लेकिन इसी शब्द से "midwife", "goodwife", "fishwife" और "spaewife" जैसे शब्द निकले हैं। इनका अर्थ देखा जाए तो मिडवाइफ एक ऐसी फीमेल हेल्थ प्रोफेशनल होती है जिसका काम नवजात और उसकी मां का ध्यान रखना और प्रेग्नेंसी के सारे कॉम्प्लीकेशन हल करना है, लेकिन वो शादीशुदा हो ये जरूरी नहीं है।
ऐसे ही गुड वाइफ को पहले के समय में इस्तेमाल किया जाता था जो महिलाओं को एड्रेस करने का एक पोलाइट फॉर्म था जैसे गुडमैन या गुडहसबैंड। ऐसे ही मछली बेचने वाली महिला के लिए फिश्वाइफ और भविष्य बताने वाली महिला के लिए स्पे वाइफ शब्द इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन ये कहीं नहीं लिखा कि इनका शादीशुदा होना जरूरी है।
हालांकि, जिस तरह से हसबैंड शब्द को लेकर विवाद हुआ था ऐसा कोई भी मतलब वाइफ शब्द का नहीं है। वाइफ के इतिहास को देखें तो हमें सिर्फ इसका अर्थ महिला होने से ही मिलता है। आपका इसके बारे में क्या ख्याल है? हमें अपने सुझाव कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।