What Is The Best Cleaner for Artificial Plants: घर को सजाने के लिए आमतौर पर लोग बाजार में मिलने वाले आर्टिफिशियल फूल और गमले खरीद कर लाते हैं। शुरूआत में कुछ दिनों तक उसे बहुत अच्छे से साफ करते हैं। लेकिन कुछ दिनों के बाद हम उसे रोजाना साफ करने के बजाय महीने या हफ्ते में साफ करते हैं। लेकिन कई बार समय न मिल पाने के कारण इन्हें समय पर साफ नहीं कर पाते हैं, जिसकी वजह से इन पर दाग और धूल जमा होती है। इससे फूल और गमले अपनी चमक खो देते हैं। अब ऐसे में अगर आप इन्हें दोबारा से पहले जैसा चमकदार बनाना चाहते हैं, तो इस लेख में आज एक ऐसे सस्ते हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन्हें मिनटों में प्लास्टिक के फूल और गमले को चमकदार बना सकते हैं।
प्लास्टिक के फूल और गमले को कैसे साफ करें?
सामग्री
- सफेद टूथपेस्ट (जेल वाला नहीं)
- एक नरम कपड़ा या टूथब्रश
- गीला कपड़ा या पानी
इसे भी पढ़ें-बेकिंग सोडा या सिरका नहीं.. स्कूल यूनीफॉर्म पर लगे इंक के दाग को इस एक चीज से करें फटाफट साफ
साफ करने का तरीका
- प्लास्टिक के फूल या गमले पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं। अगर फूल या गमला बहुत गंदा है, तो आप टूथपेस्ट को सीधे उसकी सतह पर लगा सकते हैं।
- अब एक नरम कपड़े या टूथब्रश का इस्तेमाल करके टूथपेस्ट को गोल-गोल घुमाते हुए अच्छे से रगड़ें।
- इससे प्लास्टिक की सतह से सारी गंदगी, धूल और दाग निकल जाएंगे।
- अच्छे सफाई करने के बाद गीले कपड़े या पानी से फूल और गमले को धोकर सूखा लें।
- अंत में, गमले और फूल को सूखा लें। इसके बाद वे नए जैसी चमकने लगेंगे।
दूसरा तरीका
- आर्टिफिशियल फूल और गमले पर जमा गंदगी को हटाने के लिए आप टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में पेस्ट लें।
- अब इसमें आधा या एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर दोनों को आपस में मिक्स करें।
- मिक्स करने के बाद पेस्ट को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। दूसरी तरफ पॉट और फ्लावर को इस पर मौजूद धूल को झाड़ें।
- इसके बाद पेस्ट को इस पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अब ब्रश या सूती कपड़े से रगड़ते हुए साफ करें। अब इसे साफ पानी से धुलकर सुखा लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों