प्लास्टिक की कुर्सी पर जमे मैल को चुटकियों में साफ कर सकते हैं बेकिंग सोडा के ये हैक्स

प्लास्टिक की कुर्सियों पर जमे मैल को बेकिंग सोडा के कुछ हैक्स से चुटकियों में गायब कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में हम आपको आगे विस्तार से बताते हैं।
image

प्लास्टिक की कुर्सियां लकड़ी या लोहे की कुर्सियों की तुलना में बहुत हल्की होती हैं, जिससे इन्हें एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जाया जा सकता है। साथ ही साथ ये किफायती और टिकाऊ भी होती हैं। इसे एक जगह से दूसरे जगह व्यवस्थित करना भी बेहद आसान होता है। इन्हीं कारणों से लगभग हर कोई प्लास्टिक की कुर्सियों को अपने घर में जरूर रखते हैं। कई बार लोग इन कुर्सियों को छत, बालकनी और गार्डन में भी बैठने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसी स्थिती में समय के साथ उन पर धूल, गंदगी और मैल जम जाता है, जिससे कुर्सी देखने में बेहद गंदी दिखाई देती है। अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किए अपने घर की गंदी कुर्सियों को चमकाना चाहते हैं, तो बेकिंग सोडा के आसान और असरदार टिप्स को अपना सकते हैं।

प्लास्टिक की कुर्सी को कैसे चमकाएं?

plastic chair cleaning hacks

बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट

  • 2 चम्मच बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं।
  • इसे गंदे हिस्सों पर लगाकर 10 मिनट छोड़ दें और फिर ब्रश या कपड़े से रगड़कर साफ करें।
  • कुर्सी से जमी हुई पुरानी गंदगी और दाग हटाने में मदद करेगा।

बेकिंग सोडा और सिरका का मिश्रण

  • एक बाउल में आधा कप सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं।
  • इसे स्प्रे बॉटल में डालें और कुर्सी पर स्प्रे करें, फिर 5-10 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • ऐसा करते ही, प्लास्टिक की कुर्सियों पर लगे जिद्दी दाग गायब होने लगेंगे।

बेकिंग सोडा और नींबू का जादुई असर

एक नींबू को दो टुकड़ों में काटकर उस पर थोड़ा बेकिंग सोडा डालें।इससे कुर्सी के गंदे हिस्सों को रगड़ें और 5 मिनट बाद पानी से धो लें। दाग हटाने के साथ कुर्सी को चमकदार बनाएगा और ताजगी देगा।

बेकिंग सोडा और डिशवॉश लिक्विड का घोल

chair cleaning with baking soda

एक बाल्टी पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और कुछ बूंदें डिशवॉश लिक्विड डालेंइस घोल में स्पंज भिगोकर कुर्सी को अच्छी तरह साफ करें और फिर सूखे कपड़े से पोंछ लें।रोजाना सफाई के लिए आसान और प्रभावी तरीका है।

इसे भी पढ़ें-प्लास्टिक की कुर्सियों पर जम गया है जिद्दी मैल, इन 2 हैक्स से चुटकियों में करें साफ

बेकिंग सोडा और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड से करें सफाई

  • 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड मिलाएं।
  • इस मिश्रण को दाग वाली जगह पर लगाएं, 15 मिनट बाद गीले कपड़े से पोंछें।
  • पीली पड़ चुकी कुर्सियों को फिर से चमकदार बनाएगा।
  • हफ्ते में एक बार प्लास्टिक की हल्की सफाई करने से इसपर गंदगी नहीं जमेगी।
  • अधिक गंदगी होने पर टूथब्रश या स्क्रबर से रगड़कर साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Cleaning Tips: प्लास्टिक की कुर्सियों के हैंडल पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP