herzindagi
cleaner for sticky floors

घर के फ्लोर की चिपचिपाहट मिनटों में होगी दूर, बस पोछे के पानी में मिलाएं ये 2 चीज

घर के फर्श को अच्छे से साफ करने के बाद भी चिपचिपाहट दूर नहीं हो रही है तो यहां दिए गए कुछ आसान से तरीके आप जरूर ट्राई करें। ये तरीके फर्श को चमकाने में भी काम आ सकते हैं। ऐसे में जानते हैं इन तरीकों के बारे में...
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 11:34 IST

इन दिनों कई महिलाएं फर्श की चिपचिपाहट से काफी परेशान हैं। ऐसे में वे पोछे को घिस-घिस कर लगाती हैं, लेकिन जब चिपचिपाहट दूर नहीं होती तो निराश भी हो जाती हैं। बता दें कि पोछे के पानी में यदि कुछ चाजों को मिलाकर पोछा लगाया जाए को इससे फर्श की चिपचपाहट को काफी हद कर दूर किया जा सकता है। जी हां, कुछ तरीकों को अपनाकर आप बेहद आसानी से फर्श की चिपचिपाहट और गंदगी दूर कर सकते हैं। इस लेख के जरिये जानेंगे कि आप फर्श की चिपचिपाहट को दूर करने के लिए किस पानी का पोछा लगाएं। जानते हैं इस लेख के माध्यम से...

सिरके के पानी से लगाएं पोछा

फर्श की चिपचिपाहट को सिरके का पानी दूर कर सकता है। ऐसे में आप पोछे वाले पानी में सिरके को मिलाएं और फिर उस पानी से पोछा लगाएं।

floor cleaning tips

ऐसा करने से न केवल फर्श की चिपचिपाहट दूर हो सकती है बल्कि फर्श चमकदार भी नजर आ सकता है। हालांकि आप साधारण पानी की जगह गर्म पानी का इस्तेमाल करेंगी तो ज्यादा फायदा होगा।

फिटकरी के पानी से लगाएं पोछा

बता दें कि फर्श की चिपचिपाहट को दूर करने में फिटकरी भी आपके बेहद काम आ सकती है। ऐसे में आप गुनगुने पानी में ठोस फिटकरी या उसका पाउडर मिलाएं। उसके बाद आप 5 मिनट तक पानी को ऐसे ही छोड़ दें। अब आप फर्श पर पोछा लगाएं। फिटकरी के पानी का पोछा न केवल चिपचिपाहट से राहत दिलाएगा बल्कि गंदगी भी दूर कर सकता है।

इसे भी पढ़ें - चमचम करके चमकेगा घर का फर्श, अगर अपनाएंगी ये 10 टिप्स...बार-बार पोछा लगाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

फर्श की चिपचिपाहट को दूर करने के अन्य तरीके?

  • जब भी आप अपने घर का पोछा लगाएं तो उसे लगाने के बाद अपने फर्श पर सूखा पोछा भी जरूर लगाएं। इससे भी काफी हद तक चिपचिपाहट दूर हो सकती है।
  • आप कोशिश करें कि घर का पोछा गर्म पानी से लगाएं। इससे भी चिपचिपाहट से छुटकारा मिलेगा।

floor clean tips in hindi

  • पोछा लगाते समय अकसर महिलाएं ये गलती कर बैठती हैं कि वे पोछे के पानी को बदलती नहीं हैं बल्कि उसी पानी से पूरे घर का पोछा लगा देती हैं। महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए। पोछे के पानी को बीच-बीच में दो या तीन बार बदलते रहना चाहिए। यदि महिलाएं एक ही पानी से पूरे घर का पोछा लगाती हैं तो इससे चिपचिपाहट ज्यादा महसूस होगी और फर्श पर गंदगी भी जमा होने लगेगी।
  • महिलाओं को समय-समय पर अपने पोछे को बदलना जरूरी है वरना पोछे से बदबू आना शुरू हो जाती है। बता दें कि जब हम लंबे समय तक एक ही पोछे का इस्तेमाल करते हैं तो वो घिस जाता है और उससे न तो गंदगी साफ होती और ना ही चिपचिपाहट दूर होती है।

इसे भी पढ़ें - फिनाइल छोड़िए! पोछे के पानी में मिलाइए ये नेचुरल देसी लिक्विड, खुशबू के साथ फर्श भी दिखेगा एकदम चकाचक

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।