How to grow tecoma plant: आजकल गार्डनिंग करना लगभग हर कोई पसंद करता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो गार्डन में किसी न किसी फल-फूल और सब्जी का पौधा लगाते रहते हैं।
गार्डन में जब खूबसूरत और मनमोहक खिले हुए फूल दिखाई देते हैं, तो उन फूलों को देखकर मन भी खुशी से झूम उठता है। इसलिए कई लोग होम गार्डन में अलग-अलग किस्म के पौधे लगाते रहते हैं।
अगर आप ही अपने गार्डन में कुछ बेहतरीन फूल लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो फिर आप टिकोमा का पौधा लगा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आसानी से टिकोमा फूल का पौधा लगा सकते हैं।
क्या है टिकोमा फूल का पौधा? (What is tecoma plant)
सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर टिकोमा पौधा क्या होता है और किस देश में सबसे अधिक उगता है। दरअसल, यह पौधा गेसनेरियेस परिवार का पौधा माना जाता है। गेसनेरियेस एक तरह की झड़ी होती है, जिसमें कई किस्म के फूल खिलते हैं।
कहा जाता है कि टिकोमा फूल दक्षिण अफ्रीका के अलावा कैलिफोर्निया, न्यू मैक्सिको, टेक्सास और फ्लोरिडा जैसे देश में काफी अधिक संख्या में उगाया जाता है। इसके अलावा भारत में भी इस फूल को काफी पसंद किया जाता है। यह एक बेहतरीन इंडोर प्लांट माना जाता है।
टिकोमा फूल का रंग और आकार (Tecoma flower colour)
टिकोमा फूल का एक नहीं, बल्कि कई रंग के होते हैं। कहा जाता है कि टिकोमा फूल हरा, लाल, पीला, और नारंगी रंग के सबसे अधिक होते हैं। इसलिए इसे कई लोग गार्डन में लगाना खूब पसंद करते हैं। पौधे की ऊंचाई करीब 6 से 12 इंच तक होती है।
इसे भी पढ़ें:Gardening Tips: गमले में बारहमासी का पौधा लगाएं, पूरे साल गार्डन में फूल खिलेंगे
गार्डन में टिकोमा का पौधा लगाने के लिए सामग्री
टिकोमा का पौधा गार्डन में लगाना बहुत ही आसान है, लेकिन पौधे लगाने से पहले आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी। जैसे-
- टिकोमा का बीज
- मिट्टी
- गमला
- जैविक खाद
- पानी
टिकोमा फूल का बीज कहां से खरीदें? (Where to buy Tecoma flower seed)
किसी भी फल-फूल या सब्जी का पौधा लगाने से पहले बीज का सही चुनाव करना बहुत जरूरी है। अगर बीज सही नहीं होगा, तो सभी मेहनत करना बेकार हो सकता है। इसलिए टिकोमा पौधा का बीज सही खरीदने की जरूरत है।
अगर आप टिकोमा फूल का बीज खरीदना चाहते हैं, तो फिर आप बीज भंडार या नर्सरी जा सकते हैं। इन दोनों ही स्थानों पर अलग-अलग रंग के टिकोमा का बीज बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं। यहां आप बीच के रूप में छोटा पौधा खरीद सकते हैं।
- टिकोमा फूल का बीज लगाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें ( things in mind before planting Ticoma flower seeds)
- टिकोमा फूल का बीज गार्डन में लगाना बहुत ही आसान है, लेकिन बीज लगाने से पहले आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स फॉलो करें की जरूरत है। जैसे-
- सबसे पहले जिस मिट्टी को आप गमले में इस्तेमाल करने वाले हैं, उसे फोड़कर कुछ समय के लिए धूप में रख दें।
- मिट्टी को धूप में रखने से मिट्टी में मौजूद कीड़े-मकोड़े भर जाते हैं। मिट्टी में मौजूद जंगली घास को भी अलग कर लें।
- इसके बाद मिट्टी में 2-3 कप खाद को दलकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब फूल के बीच गमले में बीचो-बीच डालकर साइड-साइड से खाद युक्त मिट्टी को को डालें।
- गमले में मिट्टी को डालकर बराबर का लें। इसके बाद गमले में 1-2 मग पानी जरूर डालें।
- नोट: खाद के रूप में आप जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। केमिकल खाद के इस्तेमाल से पौधा जल्दी खराब हो जाता है।
टिकोमा फूल का बीज लगाने के बाद इन टिप्स को फॉलो करें
टिकोमा फूल जल्दी से खिल उठे, इसके लिए आपको बीज लगाने के बाद भी आपको कुछ गार्डनिंग टिप्स फॉलो करने की जरूरत है। जैसे-
- पौधे में की ग्रोथ अच्छी हो, इसके लिए समय-समय सिंचाई करते रहें।
- समय-समय पर पौधे में खाद भी डालते रहें।
- पौधे में किसी भी तरह का कीड़ा न लगे, इसके लिए आप होममेड कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- करीब 5-7 सप्ताह के अंदर पौधे में फूल खिलने लगते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों