Signs of Silent Divorce: शादी का रिश्ता भले ही दो लोगों के बीच होता है। लेकिन, इस रिश्ते की गाड़ी प्यार, विश्वास, समझदारी और कॉम्प्रोमाइज जैसे पहियों पर चलती है। ऐसे में अगर किसी भी चीज की कमी हो जाए तो शादी की गाड़ी चलना मुश्किल हो जाता है। शायद यही वजह है कि आज के दौर में तलाक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। साथ ही तलाक के नए ट्रेंड भी सामने आ रहे हैं, जिसमें एक साइलेंट डाइवोर्स भी शामिल है।
भारत में बीते कुछ सालों में साइलेंट डाइवोर्स के मामले भी तेजी से बढ़े हैं। साइलेंट डाइवोर्स का जिक्र सुनकर आप शायद कंफ्यूज हो जाएं और समझें कि यह तलाक जैसा ही होता है। लेकिन, ऐसा नहीं है। तलाक में पति-पत्नी कानूनी रूप से अलग हो जाते हैं और अपनी-अपनी जिंदगी में मूवऑन भी कर लेते हैं। वहीं, साइलेंट डाइवोर्स में पति-पत्नी के बीच कोई संबंध नहीं होता है। मगर वह कानूनी रूप से तलाक नहीं लेते हैं। आइए, यहां साइलेंट डाइवोर्स के बारे में डिटेल्स के साथ समझते हैं और जानते हैं कि रिश्ते में किन संकेतों से पहचाना जा सकता है कि साइलेंट डाइवोर्स की नौबत आ गई है।
साइलेंट डाइवोर्स की सिचुएशन में कपल के बीच किसी तरह की उम्मीद, लड़ाई और झगड़ा भी नहीं होता है। वह बस एक छत के नीचे रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों टूटते हैं रिश्ते? ये हैं तलाक के 3 बड़े कारण, एक्सपर्ट से जानिए कैसे बचाई जा सकती है शादियां
इसे भी पढ़ें: चुपके से कॉल रिकॉर्ड करना नहीं है गलत! जानिए तलाक के मामलों में किन-किन चीजों को कोर्ट मानता है सबूत
ये सभी साइलेंट डाइवोर्स के संकेत होते हैं। हालांकि, जहां एक तरफ तलाक लेने के बाद कपल का दोबारा साथ होना मुश्किल होता है। वहीं, दूसरी तरफ साइलेंट डाइवोर्स की सिचुएशन में कपल का रिश्ता एक बार फिर ठीक होने की उम्मीद बनी रहती है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।