प्रॉपर्टी टैक्स क्या होता है? जानें इसका भुगतान क्यों जरूरी है

प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर लोगों के बीच अलग-अलग अवधारणाएं हैं। इस आर्टिकल में समझें कि आखिर किसी व्यक्ति के लिए प्रॉपर्टी टैक्स पर फोकस करना जरूरी क्यों है। 

 
property tax

शहर या कस्बे में रहने वाले निवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स (Property Tax) चुकाना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है कि प्रॉपर्टी टैक्स क्यों लगाया जाता है? इसे रियल स्टेट टैक्स के तौर पर भी जाना जाता है। इसका इस्तेमाल सड़कों के रखरखाव, शिक्षा, सफाई जैसी सेवाएं देने के लिए फंड के रूप में किया जाता है।

प्रॉपर्टी टैक्स देने का क्या फायदा होता है?

What is meant by property tax

सबसे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने से लाभ मिलता है। खास बात यह है कि आप इसे घर बैठे भी जमा करा सकते हैं। प्रॉपर्टी की कीमत पर डिपेंड करता ह कि आपको कितना टैक्स देना है। अगर आप समय से प्रॉपर्टी टैक्स जमा करते हैं, तो आप जुर्माना भरने से भी बच सकते हैं। प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान सालाना आधार पर किया जाता है। भुगतान में देरी होने पर राशि पर ब्याज के रूप में 2 फीसदी तक जुर्माना लगता है।

प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान कैसे करें?

कई बार टैक्स जमा करने वालों के मन में सवाल होता है कि वह आसानी से टैक्स का भुगतान कैसे कर सकते हैं? टैक्स जमा करने के लिए आप अपने क्षेत्र के नगर निगम ऑफिस या संबंधित बैंकों में जा सकते हैं। अभी के समय में ज्यादातर नगरपालिका टैक्स जमा कराने के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट पर ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट पर जाकर आप अपना नाम, आपके स्थान, मालिक की नेट इनकम, प्रॉपर्टी के प्रकार आदि की डिटेल्स भर सकते हैं। इसके आधार पर आपको लगने वाले टैक्स पर छूट भी मिलती है। प्रॉपर्टी की पहचान के लिए आपको अकाउंट नंबर देना होता है।

इन बातों का रखें ध्यान

Why is property tax important

प्रॉपर्टी टैक्‍स के डिफॉल्‍टर मिलने पर उनका मकान सीज कर दिया जाता है। इसके अलावा, उनसे जुड़ी चीजों को भी जब्त कर लिया जाता है। साथ ही उन्हें बेचकर टैक्स रिकवर किया जाता है। इतना ही नहीं, ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट में मामला भी दर्ज कराया जाता है। कुछ परिस्थितियों में उसे जेल भी भेजा जा सकता है। (घर खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान)

इसे भी पढ़ेंःरियल एस्टेट में करेंगी निवेश तो मिलेंगे ये 3 फायदे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP