
साल 2017 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को उनके बच्चे के जन्म के बाद वित्तीय सहायता प्रदान करके स्वस्थ जीवन देने में मदद करना है। इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में 5000 रुपये भेजे जाते हैं और दूसरी डिलीवरी पर अगर बेटी होती है, तो 6,000 रुपये दिए जाते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही आवेदन का तरीका भी बताने जा रहे हैं।
भारत सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एक मातृत्व लाभ योजना है, जिसकी शुरुआत साल 2017 में हुई थी। इस योजना का मकसद गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आर्थिक मदद देकर मां और बच्चे की सेहत का ध्यान रखना है। यह योजना उन महिलाओं के लिए है, जो मेहनत और मजदूरी करके घर चलाती हैं। डिलीवरी के बाद उन्हें आराम मिल सके और पैसों की चिंता न सताए, इसको लेकर योजना की शुरुआत की गई थी।

इसे भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी में ये चीजें खाएंगे तो डिलीवरी में नहीं होगी कोई परेशानी, बच्चा भी रहेगा तंदुरुस्त
इस योजना के तहत, गर्भवती महिलाओं को कुल 5 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिसे दो किस्तों में बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। अगर महिला दूसरी बार प्रेग्नेंट होती है और बेटी को जन्म देती है, तो 6,000 रुपये मिलते हैं।
पहली किस्त में 3000 रुपये तब मिलते हैं, जब महिला आवेदक के पास प्रेग्नेंसी का रजिस्ट्रेशन और आखिरी पीरियड की तारीख से 6 महीने के भीतर कम से कम एक जांच रिपोर्ट हो।
दूसरी किस्त में 2000 रुपये तब मिलते हैं, जब नवजात के जन्म का पंजीकरण और शिशु के पहले चरण के सभी टीके लगवाने की रिपोर्ट हो।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, jagran
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।