herzindagi
Maazi Ladki Bahin Yojana

क्या है माझी लाडकी बहिन योजना? इन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये, ऐसे करें अप्लाई

Majhi Ladki Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुरू की गई मुख्यमंत्री लड़की बहन योजना के तहत हर पात्र महिलाओं को प्रति माह 1500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।  
Editorial
Updated:- 2025-06-05, 16:55 IST

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है, जिसका नाम है- 'मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना'। यह योजना उन महिलाओं के लिए एक बड़ा सहारा बन रही है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जिन्हें दैनिक खर्चों के लिए सहायता की आवश्यकता होती है। अगर आप भी महाराष्ट्र की निवासी हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सीधी आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते में दी जाती है। यह राशि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद करती है। तो आखिर क्या है यह 'माझी लाडकी बहिन योजना'? कौन सी महिलाएं इसके लिए पात्र हैं और सबसे महत्वपूर्ण, आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकती हैं? आइए, इस लेख में हम आपको इस योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे, ताकि आप भी इसका लाभ उठा सकें।

what is maharashtra mukhyamantri majhi ladki bahin yojana and how to apply online

क्या है माझी लाडकी बहिन योजना?

यह योजना आमतौर पर मध्य प्रदेश की 'लाडली बहन योजना' की तर्ज पर पेश किया गया है। इस योजना को भी अनिश्चित काल तक जारी रखा जाएगा। इस योजना का मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके जीवन के अलग-अलग पहलुओं में उनका समर्थन करना है। इस योजना के तहत 21 से 65 साल की आयु की वंचित महिलाओं को महाराष्ट्र सरकार मासिक वित्तीय सहायता देगी।

कब से शुरू हुई माझी लाडकी बहिन योजना?

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य में एक करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं को सरकार की 'मुख्यमंत्री लड़की बहन' योजना के तहत प्रति माह 1,500 रुपये मिलेंगे। यह योजना रक्षा बंधन से दो दिन पहले 17 अगस्त को शुरू की गई है।

ट्रायल रन में महिलाओं कितना मिला फायदा?

योजना का ट्रायल रन पहले ही शुरू हो चुका है, और कुछ महिलाओं को जुलाई और अगस्त के लिए 3,000 रुपये की राशि दी जा चुकी है। यह योजना 21 से 65 वर्ष की आयु की वंचित महिलाओं के लिए है, जिनकी पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक सीमित है। योजना के माध्यम से सरकार का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, खासकर उन परिवारों की महिलाओं को, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

maharashtra mukhyamantri majhi ladki bahin yojana and how to apply online

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने योजना के सुचारू कार्यान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है, ताकि महिलाओं के फॉर्मों का पंजीकरण और जांच सही तरीके से हो सके। इस योजना से राज्य के खजाने पर सालाना 46,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा, लेकिन यह महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम साबित होगा।

इसे भी पढ़ें: Lek Ladki Yojana: क्या है लेक लड़की योजना और कैसे मिलेगा लाभ? जानें सबकुछ

क्या है मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना?

मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत, 60 साल से कम उम्र की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये दिए जाते हैं। यह रकम महिलाओं के आधार से जुड़े डीबीटी के तहत बैंक खाते में भेजी जाती है। इस योजना का मकसद महिलाओं को वित्तीय सहायता देना है, ताकि वे अपने खर्चों का प्रबंधन कर सकें और बेहतर पोषण पा सकें। 

इससे महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होने में मदद मिलती है और वे परिवार और समुदाय के फैसलों में भी ज़्यादा अहम भूमिका निभा पाती हैं। इस योजना के तहत, अगर किसी महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत हर महीने 1,250 रुपये से कम मिल रहे हैं, तो उसे 1,250 रुपये तक की कमी पूरी की जाती है। अगर कोई महिला 60 साल से कम उम्र की है और किसी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पहले से ही 1,000 रुपये प्रति महीने से कम राशि पा रही है, तो उसे भी 1,000 रुपये तक की कमी पूरी की जाती है। 

इसे भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: योजना के तहत महिलाओं को सरकार दे रही है 1000 रुपये

what is maharashtrmukhyamantri majhi ladki bahin yojana and how to apply online

कैसे अप्लाई करें माझी लाडकी बहिन योजना?

1. ऑनलाइन आवेदन

एप्लीकेशन के माध्यम से महिलाएं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें योजना की आधिकारिक वेबसाइट या एप्लीकेशन पर जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करते समय महिलाओं को जरूरी दस्तावेज, जैसे कि आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, आय प्रमाण पत्र आदि, को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

2. ऑफलाइन आवेदन

नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र: महिलाएं योजना के लिए आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकती हैं। यहां उन्हें आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे भरकर और जरूरी दस्तावेज अटैच करके जमा करना होगा। इसके अलावा, महिलाएं अपने जिले के जिला परिषद कार्यालय में जाकर भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। यहां भी आवेदन फॉर्म भरने और दस्तावेज जमा करने की प्रक्रिया की जाएगी।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।