भारत में सदियों से सोना सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि एक सुरक्षित निवेश और आर्थिक सुरक्षा का प्रतीक रहा है। घरों, मंदिरों और संस्थानों में बड़ी मात्रा में सोना बरसों से जमा है, जो ज़्यादातर समय बेकार ही पड़ा रहता है, इससे कोई डायरेक्ट बेनिफट्स होता है और ना ही यह आर्थिक गतिविधियों में योगदान देता है।
इसी सोने को देश की आर्थिक प्रणाली में लाने के लिए भारत सरकार ने नवंबर 2015 में गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम (GMS) शुरू की थी। इस योजना का उद्देश्य आम जनता और संस्थान अपने सोने को बैंकों में जमा कराएं,जिससे सरकार को सोने के आयात में कमी लाने में मदद मिले और जमाकर्ताओं को अपने इनएक्टिव गोल्ड पर ब्याज के रूप में इनकम मिल सके। इस योजना का उद्देश्य आम जनता और संस्थान अपने सोने को बैंकों में जमा कराएं,जिससे सरकार को सोने के आयात में कमी लाने में मदद मिले और जमाकर्ताओं को अपने इनएक्टिव गोल्ड पर ब्याज के रूप में इनकम मिल सके।
लेकिन मार्च 2025 में, लगभग साढ़े नौ साल बाद, वित्त मंत्रालय ने इस योजना को आंशिक रूप से बंद करने का फैसला लिया। अब केवल शॉर्ट टर्म गोल्ड डिपॉजिट स्कीम (1-3 साल) ही जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें- गिर गए हैं सोने के भाव...खरीदने से पहले जान लें ये बातें, किस तरह का सोना खरीदने पर होगा सबसे ज्यादा फायदा?
कोई भी व्यक्ति या संस्था कम से कम 10 ग्राम कच्चा सोना (जैसे कि सिक्के, बार, गहने—बिना पत्थरों के) योजना के तहत बैंक में जमा कर सकता था।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, नवंबर 2024 तक सिर्फ 5,693 जमाकर्ताओं ने इस योजना में भाग लिया। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल जमा हुआ सोना 31,164 किलोग्राम यानी करीब 31.164 मीट्रिक टन रहा।
लेकिन, यह आंकड़ा भारत के घरों में मौजूद सोने के मुकाबले बहुत कम था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में घरों के पास लगभग 21,000 टन सोना मौजूद है। इस हिसाब से देखें तो GMS के तहत जमा हुआ सोना कुल घरेलू भंडार का सिर्फ 0.15% ही था।
इसे भी पढ़ें- सोना ऑलटाइम हाई, आखिर इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं दाम? इस साल कितना आ सकता है गोल्ड रेट में उछाल
26 मार्च 2025 से, सरकार ने मीडियम और लॉन्ग टर्म डिपॉजिट स्कीम को पूरी तरह बंद कर दिया है। हालांकि, शॉर्ट टर्म स्कीम पहले की तरह चालू रहेगी। पहले से जमा हुआ सोना स्कीम की शर्तों के मुताबिक अपनी पूरी अवधि तक बना रहेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, jagran, herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।