Equity और Equality ये दो ऐसे शब्द हैं, जिनका इस्तेमाल होते हुए आपने काफी बार देखा होगा। कई बार तो लोग इन दोनों का मतलब एक ही समझ लेते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। Equity और Equality दोनों एक-दूजे से काफी अलग शब्द है,जिसके बीच के फर्क के बारे में आपको भी पता होने चाहिए।
अक्सर लोग इनका एक ही मतलब समझ लेते हैं। हालांकि, असल में इन दोनों की परिभाषा और उद्देश्य दोनों अलग-अलग हैं। आइए इसे आसान भाषा और उदाहरणों से समझते हैं। इसके बाद, ही आप सही अर्थ समझ सकेंगे और आपको यह पता लग पाएगा कि किस संदर्भ में कौन सा शब्द इस्तेलमाल करना है।
Equality और Equity के बीच क्या अंतर है?
Equity क्या है?
Equity का मतलब होता है हर व्यक्ति को उसकी जरूरत के हिसाब से संसाधन देना, ताकि सभी को बराबर लाभ मिल सके। इसमें सबकी व्यक्तिगत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए समाधान निकाला जाता है।
उदाहरण- उसी क्रिकेट मैच वाले उदाहरण में, अगर Equity अपनाई जाए, तो सभी को उनकी ऊंचाई के हिसाब से अलग-अलग ऊंचाई के स्टूल दिए जाएंगे। यानी छोटे व्यक्ति को ऊंचा स्टूल मिलेगा और लंबे व्यक्ति को कम ऊंचाई वाला स्टूल मिलेगा, ताकि तीनों बराबर रूप से मैच देख सकें।
मतलब- संसाधन समान नहीं थे, लेकिन सबको बराबर अवसर मिला।
इसे भी पढ़ें-आप जानते हैं Sunglasses और Goggles के बीच अंतर? जानें दोनों के इस्तेमाल का सही तरीका
Equality क्या है?
Equality का मतलब होता है सभी को समान संसाधन या अवसर देना, बिना यह देखे कि उनकी व्यक्तिगत आवश्यकताएं क्या हैं। इसमें सबको एक जैसा ट्रीटमेंट दिया जाता है, चाहे उनकी परिस्थितियां अलग ही क्यों न हों।
उदाहरण- मान लीजिए, तीन लोगों को एक दीवार के पार क्रिकेट मैच देखना है। Equality के तहत तीनों को एक-एक समान ऊंचाई का स्टूल दे दिया जाएगा, भले ही उनमें से कोई लंबा है और कोई छोटा। इसका नतीजा यह होगा कि छोटा व्यक्ति शायद दीवार के पार नहीं देख पाएगा, जबकि लंबा व्यक्ति आसानी से देख लेगा।
मतलब- समान अवसर दिए गए, लेकिन सबको बराबर फायदा नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें-Buy Now, Pay Later या क्रेडिट कार्ड? जानें तीनों में क्या है अंतर और कौन-सा ऑप्शन रहता है फायदेमंद
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों