प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 16 जून 2022 को देश में अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना ने देश के युवाओं में एक अलग ही हलचल पैदा कर दी थी। इसके तहत युवाओं को सेना में जाने का सपना पूरा होने लगा। अग्निपथ योजना के द्वारा भर्ती किए गए सैनिक को अग्निवीर कहा गया। इस योजना के लागू होने के बाद लोगों के मन में कई सवाल अभी तक यह उठते हैं कि अग्निवीर और नियमित सैनिक में क्या अंतर है? क्या ये दोनों एक ही हैं या इसमें कुछ फर्क है। ऐसे में आज हम आपकी यह दुविधा दूर करेंगे।
क्या है अग्निवीर और नियमित सैनिक में अंतर
- अग्निवीर और नियमित सैनिक में सबसे बड़ा अंतर उनके कार्यकाल का होता है। एक अग्निवीर का कार्यकाल 4 साल का होता है इसके बाद उसे हटा दिया जाता है। जबकि नियमित सैनिक की नौकरी पक्की होती उसका कार्यकाल लंबा होता है।
- अग्निवीर सैनिक को कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार की ओर से कोई रिटायरमेंट नहीं दी जाती है। जबकि एक नियमित सैनिक को रिटायरमेंट के बाद पेंशन मिलती है।
- अगर एक नियमित सैनिक युद्ध में घायल होता है तो उनके परिवार को फैमिली पेंशन दी जाती है जो जीवन भर उनके वेतन के बराबर की राशि होती है। इस राशि पर कोई टैक्स भी नहीं लगता है। वहीं अग्निवीर के घायल होने पर 48 लाख रुपये गेर अंशदायी बीमा राशि दी जाती है।
- नियमित सैनिक को प्रत्येक साल सेवा के लिए 15 दिन की ग्रेज्युटी मिलती है और 50 लाख रुपये तक का बीमा कवर होता है। इसके अलावा नियमित सैनिक अपने बच्चे को स्नातक स्तर तक फ्री में शिक्षा दिलवा सकते हैं। उन्हें बच्चों की शिक्षा के लिए भत्ता मिलता है। इस तरह की कोई भी सुविधा अग्निवीर सैनिक को नहीं मिलती है।
अग्निवीर और नियमित सैनिक के वेतन में अंतर
अग्निवीर बने सैनिक का शुरुआती वेतन 30 हजार रुपये होता है। वहीं, नियमित सैनिक का शुरुआती वेतन और महंगाई भत्ते को मिलाकर उनकी शुरुआती सैलरी 40 हजार रुपये होती है। इसके अलावा एक नियमित सैनिक अगर शहीद होते हैं तो उन्हें एक्स सर्विस मेन का दर्जा मिलता है और उनके परिवार वालों को कैंटीन और मेडिकल जैसी कई उपयोगी सुविधाएं दी जाती है जबकि एक अग्निवीर के शहीद होने पर ऐसी कोई सुविधा उनके परिवार को नहीं दी जाती है।
इसे भी पढ़ें-CRPF और CISF में क्या है अंतर, जानिए उनके कार्य से लेकर सुविधाओं तक सब कुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों