प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने 16 जून 2022 को देश में अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना ने देश के युवाओं में एक अलग ही हलचल पैदा कर दी थी। इसके तहत युवाओं को सेना में जाने का सपना पूरा होने लगा। अग्निपथ योजना के द्वारा भर्ती किए गए सैनिक को अग्निवीर कहा गया। इस योजना के लागू होने के बाद लोगों के मन में कई सवाल अभी तक यह उठते हैं कि अग्निवीर और नियमित सैनिक में क्या अंतर है? क्या ये दोनों एक ही हैं या इसमें कुछ फर्क है। ऐसे में आज हम आपकी यह दुविधा दूर करेंगे।
इसे भी पढ़ें- किन जवानों को मिलता है शहीद का दर्जा? क्या हैं इसके लिए खास नियम
इसे भी पढ़ें- सिविल सेवा की परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है? किन पदों पर होती है नियुक्ति और कैसी होती है सुविधाएं, जानें
अग्निवीर बने सैनिक का शुरुआती वेतन 30 हजार रुपये होता है। वहीं, नियमित सैनिक का शुरुआती वेतन और महंगाई भत्ते को मिलाकर उनकी शुरुआती सैलरी 40 हजार रुपये होती है। इसके अलावा एक नियमित सैनिक अगर शहीद होते हैं तो उन्हें एक्स सर्विस मेन का दर्जा मिलता है और उनके परिवार वालों को कैंटीन और मेडिकल जैसी कई उपयोगी सुविधाएं दी जाती है जबकि एक अग्निवीर के शहीद होने पर ऐसी कोई सुविधा उनके परिवार को नहीं दी जाती है।
इसे भी पढ़ें- CRPF और CISF में क्या है अंतर, जानिए उनके कार्य से लेकर सुविधाओं तक सब कुछ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।