What Is Credit Card Insurance: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आम बात है। ट्रेन-फ्लाइट की टिकट से लेकर शॉपिंग करने तक, हर तरह के इंवेस्टमेंट में क्रेडिट कार्ड के जरिए छूट दी जाती है। यही वजह है कि लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल धड़ल्ले से कर रहे हैं। कई बार डेटा चोरी होने का भी डर बना रहता है। ऐसे में, इसे आपको सिक्योर करने के लिए इंश्योरेंस कराना जरूरी होता है। इसके लिए निर्धारित अमाउंट का भुगतान करना होता है। अब, साच रहे होंगे कि आखिर इससे फायदा क्या-क्या होगा। तो चलिए जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस क्या है। साथ ही इससे लाभ के बारे में भी जानेंगे।
कैसे किया जाता है क्रेडिट कार्ड को सिक्योर?
क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस के लिए कार्ड होल्डर को तय अमाउंट की प्रीमियम का भुगतान करना होता है। ऐसा करते ही आपके क्रेडिट कार्ड का बीमा हो जाता है, जिससे आप कई प्रकार के वित्तीय नुकसान से बच सकते हैं। इसके साथ यातायात दुर्घटना या फिर चोरी होने जैसी स्थिति में भी इसके जरिए सिक्योरिटी प्रदान की जाती है। इसी तरह क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस से कई तरह के फायदे होते हैं, जिनके बारे में जान लेना बेहद जरूरी है।
क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस से मिल सकते हैं ये फायदे
- क्रेडिट कार्ड बीमा करने वाली कंपनियों की ओर से ट्रेवल बीमा का लाभ दिया जाता है, जिससे यात्रा के दौरान अगर कोई घटना होती है या आपका कार्ड खो जाता है तो बीमाकर्ता को इसका लाभ दिया जाता।
- कुछ कंपनियां क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस के तहत ट्रैवल इंश्योरेंस को भी शामिल करती है, जिसमें ट्रैवल के समय दुर्घटना होने या फिर चोरी होने की स्थिति में सिक्योरिटी दी जाती है।
- इतना ही नहीं, क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदी गई गई वस्तुओं पर भी बीमा का कवर मिलता है। इसका मतलब है कि अगर आप बीमा किए हुए क्रेडिट कार्ड से कोई सामान खरीदते हैं और वह खराब या टूटा हुआ निकलता है, तो ऐसे में उसका क्लेम भी प्राप्त किया जा सकता है।
- अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का बीमा करवाते हैं तो इससे आपको वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान की जाती है।
- अगर आपका बीमा किया हुआ क्रेडिट कार्ड चोरी हो जाता है या किसी भी तरीके से धोखाधड़ी होती है, तो आपको इस स्थिती में भी क्लेम की सुविधा दी जाती है।
- कई बार लोगों से जल्दबाजी में गलत ट्रांजेक्शन भी हो जाते हैं। ऐसे में, क्रेडिट कार्ड बीमा का लाभ देने वाली कंपनियां कार्ड धारक को क्लेम का लाभ देती है।
इसे भी पढ़ें-बैंक से क्रेडिट कार्ड बंद न होने पर, क्या है आरबीआई का नियम?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों