फिल्में देखना हम सभी को पसंद है। लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद एक फिल्म बनती है। किसी भी फिल्म को अच्छा दिखाने के लिए उसका बैकग्राउंड का अच्छा होना बहुत जरूरी है। फिल्म का बैकग्राउंड यानी फिल्मों की शूटिंग सेट, जो किसी भी फिल्म की कहानी के अनुसार तैयार किया जाता है। जिस आधार पर फिल्म बनाया जाता है उसी आधार पर फिल्मों की शूटिंग के लिए सेट बनाया जाता है। जैसे साउथ की सुपरहिट फिल्म बाहुबली पार्ट वन और पार्ट टू ये दोनों ही फिल्म पुराने समय के राजा महाराजा की कहानी पर आधारित था। इस फिल्म के सेट को भी पुराने महलों की तरह सजाया गया था। अब के समय में पुराने जमाने के किले और महल नहीं होते हैं, इसलिए अब आर्टिफिशियल महल यानी सेट से फिल्मों की शूटिंग होती है।
फिल्मों की शूटिंग के लिए सेट्स बनाने में लाखों रुपये खर्च होते हैं। ये तो रही फिल्मों की शूटिंग और सेट की बात, लेकिन क्या आपको पता है कि फिल्मों की शूटिंग के बाद इन सेट्स का क्या होता है? आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि फिल्म बनने के बाद मूवी सेट्स का क्या होता है, क्या उसे तोड़ दिया जाता है या फिर से इस्तेमाल किया जाता है।
तोड़ दिया जाता है
मूवी सेट्स अक्सर कम खर्च में शूटिंग के लिए तैयार किया जाता है। बड़े-बड़े सेट डिजाइनर शूटिंग के लिए सेट तैयार करते हैं, फिर उसमें फिल्मों की शूटिंग होती है। भारत में ज्यादातर बॉलीवुड फिल्मोंकी शूटिंग मुंबई में होती है, चूकीं साल में कई फिल्मों की शूटिंग होनी होती है और दूसरे फिल्मों की शूटिंग के लिए भी जगह चाहिए होती है, इसलिए फिल्मिंग के बाद सेट्स को तोड़ दिया जाता है।
दोबारा फिल्मों की शूटिंग के लिए
बड़े और छोटे प्रोडक्शन हाउस कई बार फिल्मों के सेट्स को दोबारा शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। बहुबली, रोबोट और हेरा फेरी, हाउसफुल और धूम जैसे कई फिल्म के सीक्वल और प्रीक्वल बने हैं। ऐसी फिल्म सीरीज की शूटिंग के लिए सेट्स को दोबारा इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों के जरिए दोहराया गया इतिहास
टूरिस्ट स्पॉट बना दिया जाता है
कई स्टूडियो और फिल्मों के सेट्स को फैंस और दर्शकों के लिए ओपन किया जाता है, ताकि वे सेट्स को अंदर से देख सकें। हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी है, जहां बाहुबली जैसे सुपरहिट फिल्म की शूटिंग हुई है। रामोजी फिल्म सिटी में फैंस और दर्शक घूम सकते हैं।
रेंट पे दिया जाता है
फिल्मों के सेट्स को कई बार मालिक किराए पर भी देते हैं, जिससे वहां दूसरे फिल्म, सीरियल, सीरीज और शो की शूटिंग हो सके। सभी प्रोडक्शन हाउस इतना अफोर्ड नहीं कर सकते कि वे अपने सभी फिल्मों की शूटिंग के लिए सेट बनवाये, ऐसे में मेकर्स पहले से बने मूवी सेट को किराए पर लेते हैं और उसे अपने फिल्म के अनुसार डिजाइन कर इस्तेमाल करते हैं।
इसे भी पढ़ें: Oscar 2024 के लिए इन 10 फिल्मों के बीच होगी जंग, जानिए भारत में इन्हें कहां देख सकते हैं आप
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: ramoji film city and filmmaker
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों