Paan Ka Patta Takiye Ke Niche Rakhne Ke Labh: पान के पत्ते को हिन्दू धर्म में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। पूजा-पाठ से लेकर शुभ कार्यों में पान के पत्ते का प्रयोग किया जाता है। पान के पत्ते को बहुत शुभ माना जाता है। सिर्फ धार्मिक दृष्टि से नहीं बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी पान के पत्ते से जुड़े कई उपाय बताये गए हैं जो बेहद कारगर सिद्ध हो सकते हैं। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बतया कि ज्योतिष में पान के पत्ते को तकिये के नीचे रखने के लिए भी कहा गया है। इसके पीछे का महत्व क्या है और इसके लाभ कौन से हैं, आइये जानते हैं इस बारे में।
ज्योतिष शास्त्र में पान के पत्ते का संबंध बुध ग्रह से बताया गया है। बुध ग्रह को बुद्धि, विवेक, व्यक्तित्व आदि का कारक माना गया है। इसके अलावा, जिस प्रकार सभी ग्रहों का शरीर के किसी न किसी अंग से संबंध होता है ठीक ऐसे ही बुध ग्रह का संबंध दांतों, गर्दन, कंधे व त्वचा से है।
यह भी पढ़ें: शनिदेव को क्या नहीं चढ़ाना चाहिए?
ऐसे में पान के पत्ते को तकिये के नीचे रखने से बुध ग्रह की स्थिति कुंडली में मजबूत होगी। बुध ग्रह से मिलने वाले शुभ परिणाम जीवन में नजर आने लगेंगे। बुध की शुभता के कारण व्यक्ति की बुद्धि तीव्र होगी और करियर आदि में भी तीव्र बुद्धि के कारण सफलता प्राप्त होने लगेगी।
इसके अलावा, पान के पत्ते को तकिये के नीचे रखने से नकारात्मक विचार भी नहीं आएंगे। किसी भी प्रकार का तनाव परेशान नही कर पाएगा। मानसिक शांति मिलेगी और मन में सकारात्मकता जन्म लेने लगेगी। साथ ही, बुध की युति में बनने वाले ग्रह भी शुभता से परिपूर्ण प्रभाव डालेंगे।
यह भी पढ़ें: घर में भगवान की कितनी फोटो रखनी चाहिए?
पान के पत्ते को तकिये के नीचे रखने से पहले उसे गंगाजल में भिगोकर अवश्य रखें। उसके बाद उसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर तकिये के नीचे रख लें। अगर घ में गंगाजल नहीं है तो आप तुलसी जल का प्रयोग भी कर सकते हैं। यह भी शुभ रहेगा।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर तकिये के नीचे पान का पत्ता रखने से क्या होता है आयर क्या है उसके पीछे का महत्व। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।