शहीद हुए आर्मी अफसर के परिवार को मिलती हैं कौन-कौन सी सुविधाएं?

शहीदों के परिवारों को क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है और कैसे सरकार रखती है उनका ध्यान, चलिए आज हम आपको इसी बारे में बताते हैं।

indian army officer facilities details

सीमाओं पर तैनात वीर जवान देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात निगाहबानी कर रहे हैं। वे अपना सर्वोच्च बलिदान देने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे में, कई बार आतंकी हमलों का भी सामना करना पड़ता है, जिसमें उनकी जान तक चली जाती है। ऐसे जवानों को शहीद का नाम दिया जाता है, पर उनके परिवारों पर क्या गुजरती है इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। शहीद अफसर के परिवारों के दर्द को शायद ही कोई समझ सकेगा। हालांकि सरकार इस दर्द को बांटने और थोड़ी मदद के लिए उनके परिवारों को कई तरह की सुविधाएं देती है, लेकिन यह कौन-कौन सी सुविधाएं हैं, आइए इस बारे में जान लेते हैं।

शहीद हुए जवान के परिवारों को मिलती है ये सुविधाएं

indian army Soldiers benefits

शहीद सैनिकों के परिवारों को आर्मी ग्रुप इंश्योरेंस के तौर पर 25 लाख रुपये सरकार के ओर से दिए जाते हैं। साथ ही, आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन और सैनिक कल्याण बोर्ड समेत कई संगठन उनके परिवारों की वित्तीय सहायता भी करते हैं। शहीद हुए जवानों की विधवाओं को हर महीने पेंशन दी जाती है। इसके अलावा, केंद्र सरकार अपने तरफ से 10 लाख रुपये देती है। वहीं, शहीद के परिवार वालों को निवासी राज्य से भी कुछ वित्तीय मदद मिलती है।

पढ़ाई और इलाज का खर्च

indian army officer facilities

रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो पर दी गई जानकारी के अनुसार, शहीद हुए सैनिकों के बच्चों को पढ़ाई और इलाज में मदद मिलती है। शहीद या मिसिंग सैनिकों के बच्चों के लिए पूरी ट्यूशन फीस दी जाती है। इसके अलावा, स्कूल बस का खर्च, हॉस्टल फीस, हर साल 2000 रुपये कॉपी-किताब का खर्च, कपड़े का 700 रुपये, 2000 रुपये तक यूनिफॉर्म खर्च सहित ईसीएचएस में फ्री इलाज की सुविधाएं दी जाती है। साथ ही, बोर्डिंग स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को ईसीएचएस की फ्री मेंबरशिप भी दी जाती है और रेलवे पास की सुविधा भी मिलती है। बात सरकारी नौकरी की करें तो लगभग हर सरकारी परिक्षाओं में शहीदों के बच्चों के लिए कुछ सीटें आरक्षित होती हैं। इसके अलावा शहीदों की विधवाओं को रेल यात्रा में छूट के लिए कंसेशन कार्ड भी दिया जाता है।

इसे भी पढ़ें-आखिर क्यों अंतिम संस्कार के दौरान शहीदों को दिया जाता है गन सैल्यूट?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP