क्रिसमस पर कई ऑफिसेस में सीक्रेट सांता का गेम खेला जाता है। 10-15 दिन पहले एचआर की टीम पूरे ऑफिस में चिट्स लेकर घूमती है और लोग उसे पिक करते हैं। उस चिट में जिसका भी नाम आता है, आपको उनके लिए गिफ्ट लाना पड़ता है। आप जिसके भी सीक्रेट सांता बनते हैं उनके लिए गिफ्ट्स चुनना मुश्किल हो सकता है। आपको हर किसी की पसंद के बारे में पता नहीं होता। कई लोग सिर्फ चॉकलेट्स देकर ही अपना काम आसान कर लेते हैं।
हालांकि, ऐसी कई सारी चीजें हैं, जो आप अपने दोस्त, करीबी या कलीग को तोहफे के रूप में दे सकते हैं। ऐसे तोहफे उनके काम आएंगे और वे आपके शुक्रगुजार भी रहेंगे। इस क्रिसमस पर अगर आप किसी के सीक्रेट सांता बनने जा रहे हैं, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। चलिए हम आपको बताएं कि आप क्या-क्या तोहफे दे सकते हैं।
गिफ्ट में दें कॉफी मग्स
सर्दी का मौसम है और अधिकतर लोग चाय या कॉफी पीते हैं। कॉफी मग से अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है। आप अपने कलीग्स को एक अच्छा कॉफी मग गिफ्ट कर सकते हैं, जिसमें लिड और एक स्पून भी होता है। यह 250 रुपये तक में मिल जाता है। यह काफी अच्छे और बड़े कप होते हैं, इनमें सूप भी पिया जा सकता है। फिर चॉकलेट देने से अच्छा है कि आप उन्हें यह सुंदर और बढ़िया कप गिफ्ट करें, ताकि वह जब भी इसका उपयोग करें, तो आपको याद करें।
इसे भी पढ़ें: Gifts for Christmas: घर पर बनाएं क्रिसमस के लिए गिफ्ट, बिना खर्च बन जाएगी बात
गिफ्ट करें स्टेशनरी सेट
आप किसी भी ऑफिस में हों, लेकिन स्टेपलर, पेपर वेट, बोर्ड क्लिप्स, पेंसिल, और रबड़ जैसी छोटी-छोटी चीजों की आवश्यकत पड़ती ही है। इसके लिए आप अपने कलीग को एक बढ़िया स्टेशनरी सेट गिफ्ट कर सकते हैं। आप एक पेन, पेंसिल, पॉकेट डायरी, स्टेपलर, ग्लू, पेपर सीजर, बोर्ड क्लिप और मार्कर पेन का सेट बनाकर उन्हें दे सकते हैं, जो उनके काम आएगा। आगे उन्हें इन चीजों की जरूरत पड़ेगी, तो एडमिन के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ऐसा ही सेट 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
गिफ्ट करें मफलर और ग्लव्स
दिसंबर और जनवरी में सर्दी काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में आप एक थॉटफुल गिफ्ट अपने कलीग को देना चाहते हैं, तो उन्हें हैंड ग्लव्स या मफलर दे सकते हैं। ठंड में जब भी वह बाहर निकलेंगे, तो इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें यह मफलर और ग्लव्स गर्माहाट का एहसास देंगे और वह आपका शुक्रिया बार-बार करेंगे। मार्केट में वुलन ग्लव्स और मफलर भी 500 रुपये तक में मिल जाएंगे। अगर आप अच्छी और बढ़िया क्वालिटी लेंगे, तो कीमत थोड़ी बढ़ सकती है।
गिफ्ट करें ईयर पॉड्स
वायर वाले ईयर फोन का जमाना गया। अब लोग ब्लूटूथ ईयर फोन्स और ईयर पॉड्स लगाते हैं। अगर आपको पता है कि आपके कलीग को ऐसा कुछ पसंद है, तो आप ऐसा ही कुछ उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं। अच्छे ब्रांड्स के गैजेट्स पर इन दिनों ऑफर भी चल रहे होंगे। यह उन्हें पसंद भी आएगा और वह आपका शुक्रिया अदा करना कभी नहीं भूलेंगे। अच्छे ब्रांड्स के ईयर पॉड्स 1200 रुपये तक में मिल जाते हैं। आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स को चेक कर सकते हैं। यह तोफहा वाकई आपके दोस्तों और कलीग्स के लिए यादगार रहेगा।
इसे भी पढ़ें: क्रिसमस पर 1000 रुपये के अंदर खरीदें ये गिफ्ट
गिफ्ट करें पानी गर्म रखने वाली बोतल
आपको पता ही है सर्दियों में गर्म पानी कितना सुकून देता है। आप अपने कलीग को एक अच्छी इंसुलेटेड पानी की बोतल दे सकते हैं। इसमें वह गर्म पानी रख सकेंगे और पूरा दिन गर्माहट का एहसास लेंगे। सर्दी और जुकाम की समस्या तो इस मौसम में लगी रहती है। ऐसे में यह बोतल उनके बड़े काम आ सकती है। ऐसी बोतलें ऑफिस की प्लास्टिक की बोतलों के मुकाबले काफी अच्छी होती हैं। अच्छे ब्रांड की बोतलें आपको 1000 रुपये तक में भी मिल जाएंगी।
अब यह गिफ्ट्स आप भी अपने कलीग्स को गिफ्ट करें और उन्हें सरप्राइज करें। उनके इस क्रिसमस को खास बनाएं और आप भी वाहवाही पाएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों