मौसम बदलते ही मच्छरों का बढ़ गया है आतंक, इस हरी सब्जी के छिलके दिला सकते हैं राहत

मौसम के बदलते ही मच्छरों की भी घर में एंट्री हो जाती है। अगर आप भी मच्छरों के आतंक से परेशान हो गई हैं, तो एक हरी सब्जी के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं यह सब्जी कौन-सी है और कैसे उसके छिलकों मच्छरों के आतंक से राहत दिला सकते हैं। 
How do I get rid of mosquitoes in my home

फरवरी का महीना शुरू हो गया है और इसी के साथ मौसम में हल्की गर्माहट भी आ गई है। मौसम बदलते ही मच्छरों का आतंक भी बढ़ने लगा है। मच्छर केवल कान के पास आकर भिन-भिनाते नहीं हैं, बल्कि काटकर परेशान भी कर देते हैं। बदलते मौसम में मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में मच्छरों से छुटकारा पाना जरूरी हो जाता है।

मच्छरों का आतंक कम करने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे मॉस्किटो रेपलेंट, अगरबत्ती और केमिकल स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, ये सभी उपाय महंगे होने के साथ-साथ केमिकल से भरपूर होते हैं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप केमिकल वाले उपायों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो यहां हम एक ऐसी सब्जी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके छिलके मच्छरों से बचने में आपकी मदद कर सकते हैं।

किस सब्जी के छिलके कर सकते हैं मच्छरों से बचने में मदद

how pea peels remove mosquitoes

मच्छर और कीड़ों को घर से भगाने में मटर आपकी मदद कर सकती है। जी हां, पहली बार सुनने में यह अजीब लग सकता है लेकिन मटर के छिलकों की मदद से घर से मच्छर और कीड़ों की समस्या को किया जा सकता है। दरअसल, मटर के छिलकों में ऐसे तत्व होते हैं जिन्हें मच्छर-कीड़े पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में मच्छरों की समस्या से निपटने में मटर के छिलके आपकी मदद कर सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि मच्छर-कीड़े भगाने के लिए मटर के छिलकों का किस तरह से इस्तेमाल करना है।

इसे भी पढ़ें: रात भर सोने नहीं देते मच्छर? केले का छिलका कर सकता है ऐसे मदद

मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए सबसे पहले मटर के छिलकों को एक बाल्टी में पानी में डालकर कम से कम 7 दिन के लिए छोड़ दें। ऐसा करने से मटर के छिलकों का न्यूट्रिशन पानी में आ जाएगा। अब इस पानी को आप एक स्प्रे बोतल में भर लें और समय-समय पर घर में छिड़कती रहें। मटर के छिलकों का इस तरह से इस्तेमाल करने से आप मच्छरों और कीड़ों की समस्या से राहत पा सकती हैं।

मटर के छिलकों का पानी इस्तेमाल करने के अलावा आप इन्हें जलाकर भी मच्छरों की समस्या से बच सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले मटर के छिलकों को 1 से 2 दिन के लिए धूप में सूखा लें। जब मटर के छिलकों का पानी सूख जाएगा, तब आप इन्हें शाम या उस समय जला सकती हैं, जब मच्छरों का आतंक ज्यादा रहता है। मटर के छिलकों से निकलने वाला धुआं मच्छरों को भगाने में मदद कर सकता है। हालांकि, यह एक नेचुरल मॉस्किटो रेपलेंट है ऐसे केमिकल वाले रेपलेंट के मुकाबले यह कम असरदार हो सकता है।

मच्छर भगाने के लिए इस तरह भी कर सकती हैं मटर के छिलके इस्तेमाल

what gets rid of mosquitoes quickly

मच्छरों की समस्या से निपटने के लिए आप मटर के छिलकों के साथ सरसों का तेल और नींबू का रस मिलाकर भी जला सकती हैं। यह ट्रिक भी मच्छरों को घर से बाहर रखने में मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले सूखे मटर के छिलकों को पीस लें।

इसे भी पढे़ं: कढ़ाई में बचे हुए तेल को दोबारा इन 3 तरीकों से करें इस्तेमाल, कीड़े-मकोड़ों से मिल सकता है छुटकारा

मटर के छिलकों का जब पाउडर तैयार हो जाए, तो उसमें सरसों का तेल और नींबू का रस डालकर मिक्स कर लें। अब इस मिक्सचर को एक मिट्टी के दीपक में डाल दें और उसमें एक कपूर की टिक्की रखकर जला दें। मटर के साथ नींबू और कपूर का मिक्सर जलाने से घर से मच्छरों के साथ-साथ अजीब स्मेल और बदबू से भी राहत मिल सकती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Herzindagi and Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP