आपने अक्सर लोगों के मुंह से कहते हुए सुना होगा कि यदि घर में रखी मूर्ति खंडित हो जाए तो उसकी पूजा न करें। यही नहीं मान्यता यह भी है कि वास्तु और ज्योतिष दोनों के लिहाज से खंडित या टूटी हुई किसी भी चीज को घर में रखना शुभ नहीं माना जाता है।
वहीं जब मूर्तियों के पूजन की बात आती है तब ज्योतिष में हमेशा ऐसी ही मूर्तियों के पूजन की सलाह दी जाती है तो कहीं से भी टूटी-फूटी न हों। लेकिन जब बात आती है शिवलिंग के खंडित होने की, तब भी क्या यही नियम लागू होता है?
ऐसा माना जाता है कि घर में शिवलिंग रखने के कुछ विशेष नियम हैं और उनका पालन भी जरूरी है। यदि आप शिवलिंग की नियमित श्रद्धा से पूजा करती हैं और उन्हें जल अर्पित करती हैं तो आपके घर में खुशहाली आती है।
वहीं अगर आपके घर में रखा हुआ शिवलिंग कभी टूट जाए तो उसका क्या करना चाहिए? यह प्रश्न मेरे मन में भी बार-बार आ रहा था, क्योंकि मेरे घर में सालों से रखा हुआ शिवलिंग अचानक से एक जगह से टूट गया। इस आशंका में कि क्या अब इसकी पूजा करनी चाहिए या नहीं, मैंने आचार्य अनिल चंद्र डौर्बी पराशर जी से बात की। आइए जानें क्या है इस बारे में ज्योतिष की राय।
क्या शिवलिंग का टूटना किसी बात का संकेत देता है?
मन में आने वाली शंका की वजह से मैंने पंडित जी से यह जानकारी लेनी चाही कि क्या घर में रखे शिवलिंग का टूटना कोई अशुभ संकेत हो सकता है ? ज्योतिष की मानें तो ऐसी कोई मान्यता नहीं है कि शिवलिंग का टूटना किसी घटना का संकेत हो सकता है। लेकिन अन्य खंडित मूर्तियों की ही भांति आपको खंडित शिवलिंग की पूजा भी नहीं करनी चाहिए। ऐसी मान्यता है कि खंडित शिवलिंग की पूजा से शिव पूजन का पूर्ण फल नहीं मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं रखते गमले में शिवलिंग, तुरंत जानें ये विशेष बात
क्या खंडित शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए?
ज्योतिष में ऐसा माना जाता है कि खंडित शिवलिंग की तब तक पूजा करें जब तक कि आप उसके स्थान पर नया शिवलिंग न ले आएं। जैसे ही आप नया शिवलिंग लाएं उसे सम्मान पूर्वक दूध, शहद, दही और गंगाजल से स्नान कराएं और पूजा के स्थान पर रख दें। नया शिवलिंग (शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका) लाने के बाद पुराने और खंडित शिवलिंग को घर से बाहर रख दें।
खंडित शिवलिंग का क्या करें?
आचार्य अनिल चंद्र डौर्बी जी के अनुसार यदि आपके घर में रखा शिवलिंग टूट जाता है तो आप इसे किसी पवित्र नदी में श्रद्धा पूर्वक प्रवाहित कर दें। जिस शिवलिंग की आप पूजा करती हैं उसे सम्मान पूर्वक नदी में प्रवाहित करना ही सबसे उपयुक्त विकल्प माना जाता है, लेकिन यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो उसे किसी भी अनुपयुक्त जगह पर रखने के बजाय निकट के किसी मंदिर में सम्मान पूर्वक रख दें।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आप जानते हैं शिवलिंग की पूरी परिक्रमा क्यों नहीं करनी चाहिए
घर में किस दिन नया शिवलिंग लाना चाहिए?
यदि आप नया शिवलिंग घर में लाने जा रही हैं तो आपको विशेषदिनों में ही इसे घर लाना चाहिए। खासतौर से सोमवार के दिन यदि आप नया शिवलिंग (शिवलिंग पर दूध कैसे चढ़ाएं) घर में लाती हैं तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। शिवलिंग यदि आप किसी ज्योतिर्लिंग से खरीदती हैं तो ये बहुत फलदायी माना जाता है। सोमवार के अलावा आप महाशिवरात्रि या सावन के किसी भी दिन इसे घर में ला सकती हैं।
पूजा के लिए कैसा शिवलिंग सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है?
पूजा के लिए सबसे पवित्र शिवलिंग पारे का माना जाता है। यदि आप घर में शिवलिंग ला रही हैं तो उनकी नियमित पूजा भी जरूर करें। घर में रखा शिवलिंग हाथ के अंगूठे के आकार से ज्यादा बड़ा नहीं होना चाहिए। यदि आप शिवलिंग किसी तीर्थ स्थान से लाएंगी, तो वह आपके लिए सबसे ज्यादा शुभ होगा।
इस प्रकार यदि आप खंडित शिवलिंग का विसर्जन और शिवलिंग का पूजन ज्योतिष के नियमों से करती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: unsplash.com, pixabay.com, freepik.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों