What Is CC And BCC: स्टूडेंट हो या वर्किंग,ईमेल का इस्तेमाल हम सभी करते हैं। बॉस को प्रोजेक्ट भेजना है तो ईमेल का इस्तेमाल,नौकरी की तलाश में है तो ईमेल से ही सीवी भेजते हैं। कुल मिलाकर हम ऑफिशियल काम करने के लिए ईमेल का इस्तेमाल खूब करते हैं। लेकिन आज भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हें ईमेल के अंदर टू का मतलब तो पता होता है लेकिन सीसी और बीसीसी का मतलब नहीं मालूम होता। इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों ही ऑप्शन के बारे में विस्तार से बताएंगे।
ईमेल में CC और BCC का मतलब क्या होता है ?
अक्सर मेल करते वक्त आप सीसी ( CC) में भी नाम डालते हैं। आखिर इसका मतलब क्या होता है? ईमेल के अंदर सीसी का मतलब होता है कार्बन कॉपी। कुछ साल पहले हम पेपर के नीचे कार्बन रखा करते थे और सब कुछ दूसरे पेज पर हू बहु छप जाता था, इससे बातें अलग-अलग नहीं लिखनी पड़ती थी। इसी तरह मेल में भी होता है। जब एक ही ईमेल दूसरे व्यक्ति को भेजना चाहते हैं तो उसे अलग-अलग लिखने के बजाय सीसी कर सकते हैं।
इसे ऐसे समझ जा सकता है कि अगर आप कोई प्रोजेक्ट क्लाइंट को भेज रहे हैं और आप चाहते हैं कि वह प्रोजेक्ट आपके मैनेजर को भी मिले या आपका मैनेजर उसपर निगरानी बनाए रखना चाहता है, तो आप अपने मैनेजर को सीसी में रख सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है की मेल में टू वाले ऑप्शन में उन लोगों को रखा जा सकता है जिन्हे आप डायरेक्ट मेल भेज रहे हैं। यानी जो कंसर्नड पर्सन है।
क्या होता है बीसीसी ( BCC )
बीसीसी का मतलब होता है ब्लाइंड कार्बन कॉपी। बीसीसी में ऐड किए गए लोगों को टू और सीसी फील्ड वाले लोग नहीं देख सकते हैं। ये पूरी तरह से हिडन होता है। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि अगर आप तीन लोगों को ईमेल कर रहे हैं। एक को टू ( TO) में रखते हैं, दूसरे व्यक्ति को सीसी ( CC) में ऐड करते हैं और तीसरे व्यक्ति को बीसीसी में ऐड करते हैं तो टू ( TO) और सीसी ( CC) एक दूसरे की ईमेल आईडी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Trade Fair 2023: जानें कैसे बुक कर सकते है ट्रेड फेयर की टिकट और क्या है कीमत?
लेकिन बीसीसी ( BCC) वाला इंसान ना तो टू ( TO) वाले को दिखाई देता है और ना ही सीसी ( CC) वाले को दिखाई देता है। अगर आप चाहते हैं कि आप जिसे डायरेक्ट मेल भेज रहे हैं उसे यह मालूम ना चले कि आपने और भी लोगों को मेल किया है तो आप बीसी ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-हैकर्स से बचने के लिए ऐसे पता करें फोन की एक्सपायरी डेट
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों