अगर आप कई सालों से एक ही फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। हो सकता है, आपकी निजी जानकारी हैकर्स के निशाने पर हो। इससे बचना है तो फोन की एक्सपायरी डेट का ऐसे पता लगाएं।
आम धारणा है कि केवल खाने-पीने की चीजें ही एक्सपायर होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गैजेट्स (उदाहरण के लिए स्मार्टफोन) की भी एक्सपायरी डेट (EOD) होती है। ज्यादातर लोग फोन की लाइफ को बैटरी से जोड़कर देखते हैं, जबकि ऐसा नहीं है। टेक एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्मार्टफोन का इस्तेमाल उसकी एंड डेट यानी आखिरी तारीख के बाद करना जोखिम भरा हो सकता है, इसलिए जरूरी है कि केवल उन उपकरणों का ही इस्तेमाल करें, जिनको सुरक्षा अपडेट मिल रहे हैं और जिनकी एक्सपायरी डेट आने में टाइम है।
एक्सपायरी डेट ऐसे जानें:
आज के समय में स्मार्टफोन की औसत उम्र करीब 2.5 साल होती है। कुछ उपकरणों के लिए इससे भी कम हो सकती है, यानी 15 से 18 महीने के बीच जब फोन की कीमत लाखों में है, उस लिहाज से यह समय सीमा अधिक नहीं है। एपल और सैमसंग जैसे बड़े ब्रांड के स्मार्टफोन की समय सीमा छोटे ब्रांड की तुलना में अधिक होती है, उदाहरण के लिए आईफोन 4 से 8 साल, सैमसंग 3 से 6 साल और गूगल पिक्सल 3 से 5 साल। ये आंकड़े औसत में हैं।
मैन्युफैक्चरिंग नंबर ढूंढें:
कितने समय तक फोन को इस्तेमाल किया सकता है, उसके निर्माण की तारीख से पता चल सकता है, न कि जब उसकी बिक्री हुई थी। अगर आप निश्चित नहीं है कि आपका फोन कब बनाया गया था तो आप इसका पता लगा सकते हैं, जैसे अगर आपके पास फोन बॉक्स है तो उस पर निर्माण की तिथि लिखी हुई नजर आ जाएगी। अगर आपने बॉक्स को फेंक दिया है तो जानकारी आपके फोन की 'सेटिंग' में 'अबाउट' या इसी तरह के विकल्प के तहत सूचीबद्ध होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Smartphone hacks: कुछ सेकेंड में हैक हो सकता है आपका स्मार्टफोन, जानें बचाव के ये उपाय
फोन की सेटिंग से जानें:
आप अपने फोन के सीरियल नंबर का इस्तेमाल यह जानने के लिए भी कर सकते हैं कि इसे कब बनाया गया था। कई निर्माता इन नंबरों के भीतर तारीख या साल छिपा देते हैं। सीरियल नंबर आपके फोन की सेटिंग में होता है। 'विशेष डायल कोड' और "बूट लॉगिंग मेनू" भी हैं, जो आपको यह जानकारी दिखा सकते हैं। थर्ड पार्टी साइट सभी स्टेप के अलग से फोन की एक्सपायरी डेट जांचने के लिए आप ऑनलाइन यानी थर्ड पार्टी साइट्स पर भी जा सकते हैं।
यहां आपको उपकरण, सॉफ्टवेयर प्रोग्राम से जुड़ी तमाम जानकारी मिलेगी। वेबसाइट को 'ओपन' करने के बाद सबसे ऊपर 'सर्च बार' नजर आएगा। यहां अपना मेक और मॉडल टाइप करें। जो जानकारी चाहिए, वह सीधे स्क्रीन पर नजर आएगी। अगर फोन का मॉडल वहां नहीं मिल रहा है तो बाईं ओर उत्पादों और निर्माताओं की पूरी सूची स्क्रॉल कर सकते हैं।
पुराने मॉडल बंद करें किसी फोन :
किसी फोन को उसकी समय सीमा से ज्यादा उपयोग करने से परेशानी हो सकती है। अगर आप अब भी आईफोन, गूगल पिक्सल और सैमसंग के पुराने मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जान लें कि आपको अपडेटेड फीचर्स नहीं मिलेंगे। एक बार जब किसी स्मार्टफोन की समय सीमा समाप्त हो जाती है तो निर्माता उस डिवाइस पर सुरक्षा अपडेट नहीं भेजता है।
इसे भी पढ़ें:अगर डिलीट करना है वॉट्सएप का सारा डेटा तो करें ये काम
इसका मतलब है कि आपके फोन में मौजूद डिजिटल कंटेंट (जैसे- फोटो, वीडियो, मैसेज, सॉफ्ट फाइल्स आदि) सुरक्षित नहीं है। हमें समझना होगा कि एक पुराना फोन हैकर्स के लिए सबसे आसान डिवाइस होता है। वे आपके बैंक खातों और कंपनी की जानकारी से लेकर आपके स्वास्थ्य डेटा तक हैक कर सकते हैं, साथ ही फोन कॉल और वॉइस मेल से ऑडियो डेटा के माध्यम से आपकी आवाज भी चुरा सकते हैं। इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके फोन की एक्सपायरी डेट निकल न गई हो।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों