शिवलिंग पर चढ़े हुए बेलपत्र का क्या करें?

भगवान शिव को बेलपत्र बहुत प्रिय है, बेलपत्र को लेकर यह मान्यता है कि इसे भगवान शिव को चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं। 

 
why we offer belpatra to shivling

शिव जी की पूजा को बेलपत्र के बिना अधूरा माना गया है। भगवान शिव के पूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व है, तभी तो सावन पूजा हो या मासिक शिवरात्रि, पूजा के लिए बेलपत्र का उपयोग किया जाता है। बेलपत्र में भगवान शिव, भगवान नारायण और ब्रम्ह देव का वास माना गया है। बेलपत्र को हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और महत्वपूर्ण पत्ते में से एक कहा गया है। शिव पूजा में लोग विशेष कर बेलपत्र साथ ले जाते हैं और भगवान भोलेनाथ को अर्पित करते हैं। जिनके पास अधिक मात्रा में बेलपत्र मौजूद होता है, वे बेलपत्र चढ़ाने के साथ-साथ माला बनाकर भी शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में यह सवाल आता है कि शिवलिंग पर चढ़े हुए बेलपत्र का क्या करना चाहिए? तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं, कि आप चढ़े हुए बेलपत्र को किस तरह से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

माला बनाएं

भगवान शिव को चढ़े हुए बेलपत्र को धोकर दोबारा शिवलिंग पर चढ़ाया जा सकता है। इसलिए आप भगवान पर चढ़े हुए बेलपत्र को फ्रिज में स्टोर करें और जब खूब सारा बेलपत्र इकट्ठा हो जाए तो उसे माला बनाकर सोमवार, प्रदोष और मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को अर्पित करें।

लाल कपड़े में बांध कर लॉकर में रखें

what can i do with offered belpatra to shivling

शिवलिंग पर चढ़े हुए बेलपत्र में भगवान शिव की विशेष कृपा होती है, आप उसे शिवलिंग से उतारकर लाल कपड़े में बांध लें और अपने लॉकर में रखें। भगवान शिव पर चढ़े हुए बेलपत्र को आशीर्वाद समझकर लॉकर में रखने से बरकत बनी रहती है।

हवन सामग्री में इस्तेमाल करें

शिव जी पर चढ़े हुए बेलपत्र को आप सुखाकर हवन सामग्री में मिला सकते हैं। तालाब और नदी में विसर्जित करने से बेहतर है कि आप बेलपत्र का पाउडर बनाकर पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाले धूपबत्ती या हवन सामग्री में मिलाएं। इससे बेलपत्र का अपमान भी नहीं होता और दोबारा पूजा के लिए इस्तेमाल भी हो जाता है।

दोबारा इस्तेमाल करें

bel patra uses

शिवलिंग पर चढ़े हुए बेलपत्रको दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आपके पास बेलपत्र उपलब्ध नहीं या आपको आसानी से बेलपत्र नहीं मिलता है, तो चढ़े हुए बेल के पत्ते को उतार लें और उसे धोकर शिवलिंग पर चढ़ाएं या फिर स्टोर कर बाद में चढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP