herzindagi
business idea for home

Business Ideas : सिर्फ 10 हजार रुपये में शुरू करें ये साइड बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई

अगर आप भी बिजनेस करना चाहते हैं तो कुछ हजार रुपये निवेश कर शुरू कर सकते हैं ये काम।
Editorial
Updated:- 2022-09-13, 15:59 IST

अक्सर लोग अपना बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग करते हैं, लेकिन कई बार फंडिंग या प्लान के चलते आइडियाज फेल हो जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग चाहते हैं कि वह घर बैठे कम इन्वेस्टमेंट में अपना बिजनेस शुरू कर सकें। चलिए जानते हैं कुछ छोटे और पार्ट टाइम बिजनेस के बारे में जिसे आप कम बजट में आसानी से कर सकते हैं।

small business

मिनरल वाटर सप्लायर

इस बिजनेस को आप करना चाहते हैं तो इसे 10 हजार से कम बजट में आसानी से कर सकते हैं। किसी भी सीजन में इस बिजनेस की डिमांड कम नहीं होती। इस बिजनेस को करने के लिए केवल 2 लोगों की जरुरत होती हैं। आप अपने घर के आसपास भी इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं।

मोबाइल रिपेयरिंग का बिजनेस

मोबाइल रिपेयरिंग का काम भी आप आसानी से कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए आपको मोबाइल के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप रिपेयरिंग कोर्स कहीं से भी कर सकते हैं। इस कोर्स को आप 3 महीने में आसानी से कर सकते हैं।

इसे ज़रूर पढ़ें-इन आसान तरीकों को आजमाकर अपने छोटे बिजनेस को बनाएं सफल

बच्चों की डांस क्लास

आप अपने घर में बच्चों की डांस क्लास भी खोल सकते हैं। इस बिजनेस को खोलने में भी ज्यादा खर्च नहीं आता है। अगर आपके घर में जगह है तो आप अपने घर में ही बच्चों को डांस सिखा सकते हैं। इसको लिए आपको अलग से कमरा नही लेना होगा।

योग प्रशिक्षक

योगा ट्रेनर की मांग दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। योग से आप कई तरह की बीमारी और टेंशन से छुटकारा पा सकते हैं। इसको देखते हुई खासकर बुजुर्ग लोग और महिलाएं योग करना ज्यादा पसंद करते हैं। योगा ट्रेनर बनने के लिए आपको योग के बारे में जानकारी होना चाहिए।

इसे ज़रूर पढ़ें-महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं ये छोटे-छोटे बिजनेस और पा सकती हैं कमाई का शानदार जरिया

ब्रेकफास्ट शॉप खोलें

आपको बता दें कि इस बिजनेस में काफी ज्यादा लाभ हो सकता है। सुबह ऑफिस जाने वाले लोग जल्दबाजी में ब्रेकफास्ट नहीं कर पाते हैं। अगर आप ब्रेकफास्ट का हेल्दी स्टॉल लगाते हैं तो आपकी बिक्री काफी अच्छी होगी। तले खाने की जगह आपको हेल्दी ब्रेकफास्ट रखना चाहिए।

इन बिजनेस को आप बेहद कम पैसों में आसानी से कर सकते हैं।

हमारा यह आर्टिकल अगर आपको पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे क्रिएटिव तरीकों के बारे में जानने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।