Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: ग्रेजुएशन पास कर चुकि छात्राओं को मिल सकते हैं 50-50 हजार रुपये, जानें क्या है योग्यता

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मार्च 2023 तक ग्रेजुएट पास कर चुकी एक लाख 33 हजार छात्राओं को इस लाभ की सुविधा मिल सकती है। राज्य सरकार के तरफ से शिक्षा विभाग को 150 करोड़ की राशि दी गई है।

 
eligible for Kanya Utthan Yojana graduation

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana: अगर आप ग्रेजुएशन पास कर चुकी हैं और आगे की उच्च शिक्षा पूरी करने का सपना देख रहीं हैं, तो आपके सपने को पंख देने के लिए बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना पेश किया है। अब ग्रेजुएट पास कर चुकी छात्राओं को 50-50 हजार रुपये मिल सकते हैं।

बिहार सरकार की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत ग्रेजुएट पास कर चुकी छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।

What are the terms and conditions for Kanya Utthan Yojana

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मार्च 2023 तक ग्रेजुएट पास कर चुकी एक लाख 33 हजार छात्राओं को इस लाभ की सुविधा मिल सकती है। राज्य सरकार के तरफ से शिक्षा विभाग को 150 करोड़ की राशि दी गई है।

इसे भी पढ़ें: PMEGP Loan: रोजगार के लिए ऐसे पा सकते हैं पीएमईजीपी योजना के तहत 20 से 50 लाख तक का लोन, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

योजना का लाभ उठाने के लिए योग्यताएं (Eligibility for availing the scheme)

  • छात्रा बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • छात्रा ने बिहार के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।
  • आवेदन करने के लिए जिस छात्रा ने साल 2017 से 2020 और 2018 से 2021 के बीच ग्रेजुएशन पास कर चुकी होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत 12 वीं पास कर चुकी अविवाहित बालिकाओं को 25-25 हजार रुपये दिए जाते हैं।
  • जबकि, ग्रेजुएशन पास कर चुकी विवाहित और अविवाहित छात्रा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ उठा सकती हैं।
  • साल 2021 के बाद ग्रेजुएशन पास कर चुकि छात्राओं को 50-50 हजार रुपये धन राशि देने का प्रावधान किया गया है।
  • इससे पहले बालिकाओं को 25-25 हजार रुपये दिये जाते थे।
are the terms and conditions for Kanya Utthan Yojana

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया (Process to apply for Chief Minister Kanya Utthan Yojana)

योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रा को बिहार सरकार के शिक्षा विभाग की वेबसाइट http://edudbt.bih.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए छात्रा को अपना आधार कार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, ग्रेजुएशन की डिग्री और जाति प्रमाण पत्र की स्कैन की हुई फोटो कॉपी अपलोड करनी होगी।

शिक्षा विभाग के मुताबिक, जिन छात्राओं का आवेदन पहले आया है, जांच करने के बाद उसे स्वीकार किया गया है, उन्हें पहले राशि की भुगतान की जाएगी। बाकी के आवेदन फॉर्म के आधार पर अगले चरण में भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last date to apply for Chief Minister Kanya Utthan Yojana)

शिक्षा विभाग के मुताबिक, ऐसी छात्राएं जिनका नाम पोर्टल पर अपडेट नहीं है और वे ग्रेजुएशन पास हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च, 2024 है।

the terms and conditions for Kanya Utthan Yojana

इसे भी पढ़ें: PMFME Scheme: छोटे- बड़े बिजनेस के लिए केवल आधार कार्ड से ही ऐसे पा सकते हैं 10 लाख तक का लोन

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से मिलने वाला लाभ (Benefits of Chief Minister Kanya Utthan Yojana)

योजना के तहत ग्रेजुएशन पास कर चुकी छात्राओं को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। राशि का भुगतान छात्रा के बैंक खाते में सीधे किया जाएगा।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य (Objective of Chief Minister Kanya Utthan Yojana)

इस योजना का उद्देश्य राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि से छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP