ऑनलाइन शॉपिंग का है शौक तो जरूर जान लीजिए कंज्यूमर राइट्स

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं तो आपको ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े हुए अपने कंज्यूमर राइट्स के बारे में भी पूरी जानकारी होनी चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में।

 
know the consumer rights for online shopping in hindi

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और कई बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई सारे ऑफर्स भी देती रहती हैं। लेकिन कई बार ग्राहक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारी करने के बाद उनकी सर्विस से खुश नहीं होते हैं।

अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करती हैं तो इससे जुड़े हुए कंज्यूमर राइट्स भी आपको जरूर पता होने चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन शॉपिंग से संबंधित कौन-कौन से कंज्यूमर राइट्स होते हैं।

एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने का अधिकार

consumer rights for online shopping in india

आपको यह पता होना चाहिए कि ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अगर आप ऑर्डर कैंसिल करती हैं तो कंपनियां आपसे किसी प्रकार का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं ले सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास कोई खराब या गलत प्रोडक्ट डिलीवर हो जाता है तो इस स्थिति में आपके पास यह अधिकार है कि आप प्रोडक्ट को रिटर्न करके रिफंड के लिए भी अप्लाई कर सकती हैं। (World Consumer Rights Day की कैसे हुई थी शुरुआत? जानें महत्व)लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आप जिस भी वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर रही हैं उसमें प्रोडक्ट को रिटर्न या फिर रिफंड के लिए सुविधा है या नहीं है।

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि अगर आप प्रोडक्ट से जुड़ी हुई कोई शिकायत दर्ज करती हैं तो कंपनी को 48 घंटे के भीतर प्रतिक्रिया देनी होगी। वहीं अगर ई-कॉमर्स कंपनी शेड्यूल तारीख से देरी पर किसी प्रोडक्ट की डिलीवरी करती है तो इस स्थिति में आपके पास प्रोडक्ट की वापसी का अधिकार है। आपको इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज देने की जरूरत नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः जागरूक उपभोक्ता बनना चाहते हैं तो जानिए अपने ये खास कंज्यूमर राइट्स

अगर कंपनी नहीं लेती है कोई एक्शन

अगर कोई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म या जिस भी कंपनी से आपने सामान खरीदा है वह आपको गलत प्रोडक्ट के बदले में सही प्रोडक्ट नहीं देती है तो आप कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर सकती हैं। आपको बता दें कि कंज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट में ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए तीन स्तरों पर कंज्यूमर कोर्ट बनाई गई है। अगर कोई मामला 20 लाख रुपए तक की कीमत का है तो आप जिला कंज्यूमर फोरम में शिकायत कर सकती हैं।

इसके अलावा आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपको कोई भी सामान और सर्विस को चुनने का अधिकार होता है। अपनी पसंद की सेवा या सामान का चुनाव आप किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कर सकती हैं। किसी भी ग्राहक को कोई विशेष सामान या सेवा लेने के लिए बाध्य नहीं किया जाता है।

इसे भी पढ़ेंः किसी भी सामान को खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

तो ये थे ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़े हुए कंज्यूमर राइट्स जिनके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP