Gardening Tips: गुलाब समेत सभी फूलों वाले पौधें में डालें ये चीजें, खिल उठेंगे फ्लावर्स

Tips For Flowering Plants: फूलों वाले पौधों में कुछ चीजें जरूर डालनी चाहिए। इससे पौधे फूलों से भर जाते हैं और पूरा गार्डन खिल उठता है। 

 
What ingredient makes flowers bloom

Tips For Flowering Plants: फूलों वाले पौधे लगाना लोग बहुत पसंद करते हैं। इससे ना केवर गार्डन खूबसूरत दिखता है, बल्कि महक भी उठता है। हालांकि बहुत बार लाख कोशिशों के बाद भी फूलों वाले पौधे मुझरा जाते हैं। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ आसान टिप्स जिनकी मदद से आपके फूलों वाले पौधे सालों-साल तर हरे-भरे रहेंगे।

फूलों वाले पौधों में डालें इनो

Tips For Flowering Plants

फूलों वाले पौधों में अक्सर कीड़े लग जाते हैं और यह एक बहुत बड़ा कारण है कि क्यों पौधों में फूल आने रूक जाते हैं। ऐसा होने पर आपको 1 बाउल पानी लेकर उसमें 1 इनो का पैकेट डालना है। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में डालें और पौधों पर हफ्ते में एक बार स्प्रे करें।

सब्जियों के छिलकों से बनाएं फूल वाले पौधों के लिए खाद

सब्जियों और फलों के छिलकों को लोग अक्सर फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है। सही यह रहेगा कि आप सब्जियों के छिलकों को पानी में मिलाकर खाद तैयार करें और उसे हफ्ते में 1 बार पानी में जरूर डालें।

पौधों के हिसाब से चुने मिट्टी

पौधों के लिए सही मिट्टी का चुनाव करना जरूरी है। हर मिट्टी अलग तरह की होती है। मिट्टी में नमी होनी चाहिए या नहीं, मिट्टी लाल हो या काली, इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही पौधों के लिए मिट्टी लें।

फूलों वाले पौधों के दें कितना पानी?

easy tips for Flowering Plants

इन सभी टिप्स के साथ-साथ आपको फूलों वाले पौधों को पानी देते वक्त भी कुछ बातों का ख्याल रखना है। जैसे अगर बारिश हो रही है, तो पौधों को पानी ना दें। इसके साथ-साथ जरूरत से ज्यादा और कम पानी मिलने से भी पौधों पर फूल नहीं आते हैं।

इसे भी पढ़ेंःबोगनवेलिया के पौधे में पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल, माली ने बताया नर्सरी वाला सीक्रेट

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP