आखिर क्या होता है लोन टेन्योर? यहां जानें इसके नुकसान और फायदे

लोन टेन्योर जितना लंबा होगा, मासिक किस्त EMI उतनी ही छोटी होंगी, लेकिन कुल ब्याज की राशि ज्यादा हो सकती है। जानते हैं क्या है लोन टेन्योर और इसके नुकसान व फायदे।

 
The advantages and disadvantages of loan tenure can vary depending on the type loan

किसी भी काम के लिए लंबे समय का लोन लेना कई बार फायदे और नुकसान दोनों के साथ आता है। लोन टेन्योर न सिर्फ आपके बजट पर असर डालता है, बल्कि आपके फाइनेंसियली प्लानिंग में भी अहम भूमिका निभाता है। अगर आप लोन लेने वाले हैं या फिर लोन चुका रहे हैं,तो आपको लोन टेन्योर के बारे में जरूर जानना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि कम लोन टेन्योर के चलते आपके कामों पर गहरा असर पड़ता है। जबकि लंबी अवधि के लोन पर मासिक किस्त कम हो जाती हैं, जिससे आपकी मासिक बजट पर कम दबाव पड़ता है। यह आपको अन्य खर्चों और निवेशों के लिए अधिक धन उपलब्ध कराता है।

What are the advantages and disadvantages of a longer term loan

लोन टेन्योरक्या होता है?

लोन टेन्योर (Loan Tenure) का मतलब उस अवधि से होता है जिसके दौरान उधारकर्ता (borrower) को ऋण (loan) चुकाना होता है। यह अवधि आमतौर पर महीनों या वर्षों में निर्धारित होती है। लोन टेन्योर को अन्य शब्दों में लोन की अवधि या ऋण चुकाने की अवधि भी कहा जा सकता है। लोन टेन्योर ऋणदाता (lender) और उधारकर्ता के बीच सहमति के अनुसार हो सकता है, जैसे 1 वर्ष, 5 वर्ष, 10 वर्ष, 20 वर्ष, आदि। होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और कार लोन के लिए टेन्योर अलग-अलग हो सकते हैं।

लोन टेन्योर के कुछ जरूरी बिंदु

ईएमआई (EMI)

लोन टेन्योर जितना लंबा होगा, मासिक किस्त (Equated Monthly Installments - EMI) उतनी ही छोटी होंगी, लेकिन कुल ब्याज (interest) राशि ज्यादा हो सकती है। इसके विपरीत, छोटा टेन्योर ज्यादा मासिक किस्तों को बढ़ा सकता है, लेकिन कुल ब्याज राशि कम हो सकती है।

what are the advantages and disadvantages of loan tenure

ब्याज दर (Interest Rate)

लोन टेन्योर के आधार पर ब्याज दर में भी अंतर हो सकता है। लंबी अवधि के लोन पर ब्याज दर थोड़ी अधिक हो सकती है।

लोन चुकाने की योजना (Repayment Plan)

लोन टेन्योर आपकी लोन चुकाने की योजना और आपकी फाइनेंनसियल स्टेटल के अनुसार निर्धारित किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी मासिक आय स्थिर है और आप बड़ी किस्त चुका सकते हैं, तो आप कम टेन्योर चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ऐसे समझ सकते हैं।

1. 15 साल का लोन

  • लोन की राशि: 30,00,000 रुपये
  • ब्याज दर: 9.55 फीसदी
  • टेन्योर: 15 साल यानी 180 महीने
  • मासिक EMI: 31,417 रुपये
  • कुल ब्याज भुगतान: 26,55,117 रुपये
  • कुल भुगतान (प्रिंसिपल + ब्याज): 56,55,117 रुपये

इसे भी पढ़ें: Personal Loan लेते वक्त इन 7 बातों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज

advantages and disadvantages of loan tenure

2. 30 साल का लोन

  • लोन राशि: 30,00,000 रुपये
  • ब्याज दर: 9.55 फीसदी
  • टेन्योर: 30 साल यानी 360 महीने
  • मासिक EMI: 25,335
  • कुल ब्याज भुगतान: 61,20,651 रुपये
  • कुल भुगतान (प्रिंसिपल + ब्याज): 91,20,651 रुपये

तुलना और विश्लेषण (Comparison and analysis) करके देखे तो, क्या आएगा परिणाम

मासिक EMI में अंतर

  • 15 साल के लोन के लिए मासिक EMI: 31,417 रुपये
  • 30 साल के लोन के लिए मासिक EMI: 25,335 रुपये
  • अंतर: 6,082 रुपये (30 साल के लोन में मासिक EMI कम है)

कुल ब्याज भुगतान में अंतर

  • 15 साल के लोन के लिए कुल ब्याज भुगतान: 26,55,117 रुपये
  • 30 साल के लोन के लिए कुल ब्याज भुगतान: 61,20,651 रुपये
  • अंतर: 34,65,534 रुपये (30 साल के लोन में अधिक ब्याज भुगतान)

इसे भी पढ़ें: Investment Tips: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए

what are the advantagesdisadvantages of loan tenure

कुल भुगतान (प्रिंसिपल + ब्याज) में अंतर

  • 15 साल के लोन के लिए कुल भुगतान: 56,55,117 रुपये
  • 30 साल के लोन के लिए कुल भुगतान: 91,20,651 रुपये
  • अंतर: 34,65,534 रुपये (30 साल के लोन में अधिक कुल भुगतान)

लंबे टेन्योर का फायदा

मासिक EMI कम होती है, जिससे आपकी मासिक बजट पर कम दबाव पड़ता है। कैश फ्लो मैनेजमेंट में आसानी होती है।

लंबे टेन्योर का नुकसान

कुल ब्याज भुगतान अधिक होता है, जिससे कुल मिलाकर अधिक राशि चुकानी पड़ती है। लंबी अवधि तक लोन की जिम्मेदारी रहती है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP