किसी भी काम के लिए लंबे समय का लोन लेना कई बार फायदे और नुकसान दोनों के साथ आता है। लोन टेन्योर न सिर्फ आपके बजट पर असर डालता है, बल्कि आपके फाइनेंसियली प्लानिंग में भी अहम भूमिका निभाता है। अगर आप लोन लेने वाले हैं या फिर लोन चुका रहे हैं,तो आपको लोन टेन्योर के बारे में जरूर जानना चाहिए। अक्सर ऐसा होता है कि कम लोन टेन्योर के चलते आपके कामों पर गहरा असर पड़ता है। जबकि लंबी अवधि के लोन पर मासिक किस्त कम हो जाती हैं, जिससे आपकी मासिक बजट पर कम दबाव पड़ता है। यह आपको अन्य खर्चों और निवेशों के लिए अधिक धन उपलब्ध कराता है।
लोन टेन्योर (Loan Tenure) का मतलब उस अवधि से होता है जिसके दौरान उधारकर्ता (borrower) को ऋण (loan) चुकाना होता है। यह अवधि आमतौर पर महीनों या वर्षों में निर्धारित होती है। लोन टेन्योर को अन्य शब्दों में लोन की अवधि या ऋण चुकाने की अवधि भी कहा जा सकता है। लोन टेन्योर ऋणदाता (lender) और उधारकर्ता के बीच सहमति के अनुसार हो सकता है, जैसे 1 वर्ष, 5 वर्ष, 10 वर्ष, 20 वर्ष, आदि। होम लोन, एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन और कार लोन के लिए टेन्योर अलग-अलग हो सकते हैं।
लोन टेन्योर जितना लंबा होगा, मासिक किस्त (Equated Monthly Installments - EMI) उतनी ही छोटी होंगी, लेकिन कुल ब्याज (interest) राशि ज्यादा हो सकती है। इसके विपरीत, छोटा टेन्योर ज्यादा मासिक किस्तों को बढ़ा सकता है, लेकिन कुल ब्याज राशि कम हो सकती है।
लोन टेन्योर के आधार पर ब्याज दर में भी अंतर हो सकता है। लंबी अवधि के लोन पर ब्याज दर थोड़ी अधिक हो सकती है।
लोन टेन्योर आपकी लोन चुकाने की योजना और आपकी फाइनेंनसियल स्टेटल के अनुसार निर्धारित किया जा सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी मासिक आय स्थिर है और आप बड़ी किस्त चुका सकते हैं, तो आप कम टेन्योर चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर ऐसे समझ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Personal Loan लेते वक्त इन 7 बातों को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज
इसे भी पढ़ें: Investment Tips: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए
मासिक EMI कम होती है, जिससे आपकी मासिक बजट पर कम दबाव पड़ता है। कैश फ्लो मैनेजमेंट में आसानी होती है।
कुल ब्याज भुगतान अधिक होता है, जिससे कुल मिलाकर अधिक राशि चुकानी पड़ती है। लंबी अवधि तक लोन की जिम्मेदारी रहती है।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।