अक्सर ऐसा माना जाता है कि लोन ले कर कोई काम करना आपको फाइनेंनसियली तौर पर दबाव में डाल सकता है, लेकिन पर्सनल लोन कई मायनों में बेहतर साबित हो सकता है। पर्सनल लोन लेने से पहले, आपको अपनी एलिजिबिलिटी भी चेक करनी चाहिए। पर्सनल लोन मिलना ज्यादातर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर निर्भर करता है।
पर्सनल लोन लेने से पहले, इसके फायदे और नुकसान दोनों को समझ लें
पर्सनल लोन पर होम और कार लोन की तुलना में ज़्यादा ब्याज होता है। इसलिए, पर्सनल लोन को लोन की तरह ही ट्रीट करें, न कि बोझ की तरह। इसलिए, पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले, आपको इसके फायदे और नुकसान दोनों को समझ लेना चाहिए। पर्सनल लोन के लिए आवेदन करते समय, बैंक या एनबीएफसी आपके क्रेडिट स्कोर, उम्र, इनकम, कारोबार और एम्पलॉयर या कंपनी की प्रोफाइल जैसी चीजों को ध्यान में रखते हैं।
आम तौर पर, 15,000 से 25,000 रुपये महीने की सैलरी होने पर बैंक आपको लोन दे देते हैं। बैंक यह तय करना चाहते हैं कि आप लोन लेकर चुकाने की स्थिति में हैं या नहीं। साथ ही, यह भी देखा जाता है कि आपकी सैलरी के हिसाब से आपको कितना लोन दिया जा सकता है। आम तौर पर, 21 से 60 साल के बीच के लोगों को लोन दिया जाता है। साथ ही, यह भी देखा जाता है कि आप अपनी नौकरी में कितने लंबे समय से हैं। आम तौर पर, 1 साल के अनुभव को वरीयता दी जाती है।
पर्सनल लोन में दो भाग होते हैं, मूलधन और ब्याज दर। आपको इन्हें किस्तों या EMI (Equated Monthly Instalments) में चुकाना होता है। EMI वह निश्चित राशि है, जिसे आप पर्सनल लोन चुकाने के लिए हर महीने चुने हुए तारीख पर भुगतान करते हैं।
इसके अलावा, कुछ बैंक या NBFC आपको स्टैंडर्ड EMI अमाउंट के साथ-साथ फ्लेक्सिबल EMI का ऑप्शन भी देते हैं। स्टैंडर्ड EMI के तहत, आप हर महीने एक बंधी-बंधाई किस्त चुकाते हैं। वहीं, फ्लेक्सिबल EMI में, आप कम किस्त से शुरू करके धीरे-धीरे इसे बढ़ाते हैं।
इसे भी पढ़ें: पर्सनल लोन लेते समय कभी न करें ये 3 गलतियां
पर्सनल लोन लेने से पहले, इन बातों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए
- पर्सनल लोन का इस्तेमाल इंवेस्टमेंट, बुनियादी जरूरतें, छुट्टियां, मनोरंजन, स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना और कारोबार शुरू करने के लिए नहीं करना चाहिए।
- पर्सनल लोन पहले से कोई लोन चल रहा है, तो भी पर्सनल लोन मिल सकता है।
- कम क्रेडिट स्कोर होने का मतलब यह नहीं है कि लोन अस्वीकार हो जाएगा।
- पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने से पहले, यह पता कर लेना चाहिए कि कौन सा बैंक कितनी ब्याज दर पर लोन दे रहा है।
- लोन चुकाने की शर्तें क्या हैं।
- बैंक का ट्रैक रिकॉर्ड।
- पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर।
इसे भी पढ़ें: 20 हजार के इंस्टेंट लोन के बदले कहीं देने न पड़ जाए 2 लाख रुपये, जानें लोन स्कैम से जुड़ी जानकारी
पर्सनल लोन लेने से पहले, इन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए
- पर्सनल लोन की जरूरत क्यों पड़ रही है।
- कितने पैसे की जरूरत है।
- कितनी जल्दी लोन की राशि चुकाई जा सकेगी।
- लोन के लिए जरूरी दस्तावेज पहले से तैयार रखना चाहिए।
- इन दस्तावेजों में आम तौर पर आईडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वोटर आईडी कार्ड आदि शामिल होते हैं।
- साथ में दो साल का इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भी मांगा जाता है।
- पर्सनल लोन लेने से पहले, लोन एग्रीमेंट में सारी जानकारी चेक कर लेनी चाहिए। जैसे कि ब्याज दर, प्रसंस्करण शुल्क (Processing Fee), पुनर्भुगतान अवधि (Repayment Period), ईएमआई राशि और अन्य शुल्क।

पर्सनल लोन की योग्यता शर्तें
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम उम्र 60 साल होनी चाहिए।
- क्रेडिट स्कोर 750 या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
पर्सनल लोन को तेजी से चुकाने के लिए, आप ये तरीके अपना सकते हैं
न्यूनतम जरूरी राशि से ज्यादा भुगतान करें। इसके साथ ही हर महीने थोड़ी-थोड़ी रकम जोड़ें।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों