14 सितंबर से नए सप्ताह की शुरुआत हो रही है। यह सप्ताह लव, मैरिज, जॉब, हेल्थ और वेल्थ के लिहाज से कैसा बीतेगा? अगर आप यह जानना चाहते हैं तो उज्जैन के पंडित मनीष शर्मा द्वारा राशि अनुसार बताए गए इस साप्ताहिक राशिफल को जरूर पढ़ें।
मेष
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा। जहां सप्ताह की शुरुआत कुछ खास नहीं होगी। व्यय अधिक और आय कम रहेगी वहीं सप्ताह के अंत तक सभी कुछ ठीक हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को नए प्रस्ताव मिल सकते हैं। सप्ताह के अंतिम दिन बड़ा धनलाभ भी हो सकता है। विद्यार्थियों को मेहनत का फल मिलेगा। सेहत का ध्यान रखें, वायु के प्रकोप से तबियत खराब हो सकती है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें: हेल्थ, वेल्थ, रिलेशनशिप, प्रोफेशन और पर्सनल लाइफ के लिए कैसा रहेगा यह महीना, पंडित जी से जानें
वृषभ
इस सप्ताह आपका भाग्य आपके साथ है। धन लाभ के आसार नजर आ रहे हैं। आपने बीते दिनों जो मेहनत की है, उसका फल आपको इस सप्ताह अवश्य मिलेगा। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आपको प्रमोशन मिल सकता है और अगर आप बिजनेसमैन हैं तो काम में वृद्धि के आसार हैं। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा। सेहत ठीक बनी रहेगी। साथी के साथ विवाद हो सकता है।
मिथुन
इस सप्ताह स्थाीय संपत्ति से जुड़े मामलों में विवाद समाप्त होगा। आपकी आय भी बेहतर रहेगी। नौकरीपेशा लोगों को काम से बाहर जाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। अगर प्रेम संबंध में हैं तो साथी से मिलने का मौका मिलेगा और वैवाहिक हैं तो जीवनसाथी के साथ संबंधों में और भी मधुरता आएगी। सेहत का ध्यान रखें अन्यथा वायरल हो सकता है।
कर्क
कर्क राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुरुआत में अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की तारीफ होगी, साथ ही आपको प्रमोशन भी मिल सकता है। इस सप्ताह आपको लगभगह हर कार्य में सफलता मिलेगी। विद्यार्थियों को इस सप्ताह थोड़ा सावधान रहना चाहिए और यदि कोई नई और अच्छी बात सीखने को मिल रही है तो उसे सकारात्म तरीके से लेना है। सेहत का ध्यान रखें। वैवाहिक जीवन में साथी के साथ थोड़ी अनबन हो सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: 1 से 30 सितंबर तक कैसा रहेगा आपका भविष्य, जानें हर राशि पर प्रभाव
सिंह
इस सप्ताह आपको धन की कमी महसूस हो सकती है। नौकरीपेशा लोगों को जॉब बदलने का अवसर मिल सकता है या पुरानी ही जॉब (सैलरी नेगोशिएट करने के टिप्स) में स्थांतरण हो सकता है। विद्यार्थी किसी भी बात को लेकर अधिक उत्साहित न रहें। सेहत का ध्यान रखें, साथ ही पूरी नींद लें। जीवनसाथी के साथ सोच-समझकर मजाक करें, बात बिगड़ सकती है।
कन्या
यदि आपने किसी को धन उधार दिया है और लंबे समय से उसके मिलने की कामना कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको वह धन जरूर वापिस मिल जाएगा। नौकरीपेशा हैं तो थोड़ा संभलकर काम करें। अधिक उत्साह न दिखाएं सामान्य तरीके से काम करें। विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा रहेगा। पेट दर्द और नसों के दर्द को नजरअंदाज न करें। प्रेम संबंधों में साथी के साथ तनाव समाप्त होगा।
तुला
इस सप्ताह आप थोड़ा अधिक व्यस्त होंगे। आपका भाग्य आपके साथ है। रिश्तेदारों की तरफ से कोई बड़ी और अच्छी खुशखबरी मिल सकती है। अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है तो इस सप्ताह आपको प्राप्त हो जाएगा। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। कारोबारियों को यात्रा करनी पड़ सकती है। सेहत का ध्यान रखें। जीवनसाथी के साथ रिश्ते मधुर होंगे।
वृश्चिक
आपका भाग्य आपके साथ है। मेहनत से कीए गए हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी। धनलाभ (6 अंगूठियों को पहनने से होगी ‘धन की बारिश’)के भी आसार हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अच्छा काम करने पर अधिकारियों से प्रशंसा प्राप्त होगी। कारोबारी भी इस सप्ताह हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। काम के चक्कर में सेहत को नजरअंदाज न करें। प्रेम संबंध में हैं तो साथी से मनमुटाव हो सकता है।
धनु
इस सप्ताह आपको किसी बात का भय और चिंता रहेगी। मन अशांत होने से आप कार्यक्षेत्र में काम में मन भी नहीं लगा पाएंगे। हो सकता है कि आप इस सप्ताह जॉब बदलने (यह संकेत दिखें तो तुरंत जॉब को कह दें बाय-बाय) के बारे में सोचें। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से संबंध भी बिगड़ सकते हैं। अपनी भावनाओं को काबू में रखें वरना प्रेम संबंधों में साथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। तनाव के कारण सिर दर्द रह सकता है।मकर
इस सप्ताह सब कुछ व्यवस्थित ढंग से संपन्न होगा। आय अच्छी रहेगी एवं परिवार वालों का सहयोग भी प्राप्त होगा। हो सकता है अनावश्यक चिंता एवं व्यय की अधिकता से मन परेशान रहे। कार्यस्थल पर आप की किसी से अनबन हो सकती है, मगर किसी भी विवाद में विजय आपको ही प्राप्त होगी। नौकरीपेशा लोगों को नए प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।
कुंभ
इस सप्ताह आपके शत्रु निर्बल होंगे। कार्यक्षेत्र में आपका कार्य करने में मन लगेगा। आपकी आय स्थिर रहेगी। आप योजना अनुसार कार्य कर पाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है। थोड़ा सावधान रहें, आपको चोट लगने के आसार हैं। प्रेम संबंध में साथी से निराशा मिल सकती है।
मीन
इस सप्ताह आपकी आय में सुधार होगा एवं घरवालों की मदद भी प्राप्त होगी। विवादित मामलें पक्ष में रहेंगे। नौकरीपेशा हैं तो प्रमोशन मिल सकता है। इस सप्ताह आंखों की समस्या से आप परेशान रहेंगे। वैवाहिक हैं तो जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है।
राशिफल, वास्तु , हिंदू तीज-त्योहार, व्रत-पूजा और धर्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों